BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन कोरोना संक्रमित

325 0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। ऐसे में उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते देखे जा रहे हैं। वहीं इस वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रकोप भी चिंता का सबब बना हुआ है।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके सैंपल को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। जहां पता लगाया जाएगा कि वो ओमिक्रॉन वैरिएंट के चपेट में हैं या नहीं। वहीं सौरव गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। दरअसल जनवरी, 2021 में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था। जिसके चलते उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था।

बता दें कि सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार angioplasty करवानी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद उनके स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हुआ और वह तब से लगातार काम कर रहे थे। इस बीच सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

महाराष्ट्र की मंत्री कोरोना संक्रमित: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री प्रो वर्षा एकनाथ गायकवाड़ भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट में दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कल शाम पहली बार लक्षण महसूस होने के बाद मैंने COVID-19 की जांच करवाई। मुझे आज पता चला कि मैं कोरोना संक्रिमित हूं। मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं, उनसे सावधानी बरतने का अनुरोध है।”

TMC सांसद संक्रमित: तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही एक ट्वीट में खुद के संपर्क में आने वाले लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

12 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घरों-दफ्तर में ईडी का छापा, AICC के अधिवेशन से पहले पहुंची टीम

Posted by - February 20, 2023 0
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *