PM मोदी की एक क्वालिटी के मुरीद हुए शरद पवार, कहा- ये मनमोहन सिंह में नहीं थी

522 0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं। ये हम नहीं, बल्कि हाल ही में शरद पवार ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा है। मराठी अखबार ‘लोकसत्ता’ द्वारा पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का ये भी कहना है कि ये अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने की शैली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह में नहीं थी।

पीएम मोदी की कार्यशैली है अलग

मराठी अखबार ‘लोकसत्ता’ द्वारा पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद शरद पवार ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “पीएम इस बात पर जोर देते हैं कि उनकी सरकार की नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और उनके सहयोगी एक साथ कैसे आ सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलने का एएक अलग तरीका है और वह शैली मनमोहन सिंह जैसे पूर्व प्रधानमंत्रियों में गायब थी।”

प्रशासन पर उनकी अच्छी पकड़

इसी कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने पीएम मोदी से जुड़े एक सवाल पर कहा था कि “उनका स्वभाव ऐसा है कि एक बार वो किसी कार्य को हाथ में लेते हैं, तो वो यह सुनिश्चित करते हैं कि जब तक वह (कार्य) पूरा नहीं हो जाता, तब तक वह नहीं रुकेगा। प्रशासन पर उनकी (पीएम मोदी) अच्छी पकड़ है और यही उनका मजबूत पक्ष है।”

ये बात शरद पवार ने तब कही जब उनसे सवाल किया गया कि इन वर्षों में एक नेता के रूप में उन्होंने पीएम मोदी में क्या बदलाव देखे हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कोई असर नहीं पड़ेगा।”

इसके बाद जब शरद पवार से महाराष्ट्र में कुछ मंत्रियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इस मामले में पीएम मोदी से पहले कभी बात नहीं की। और भविष्य में भी ऐसा कभी नहीं करेंगे।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानी कोयला संकट की बात, केरल सरकार भी करेगी बिजली कटौती

Posted by - October 11, 2021 0
बिहार – कोयले की कमी के कारण देश में बिजली संकट आने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। पंजाब और…

यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार धमाके, न्यूक्लियर पावर प्लांट पर भी रूस का कब्जा; इधर PM ने ली अहम बैठक

Posted by - March 4, 2022 0
यूक्रेन की राजधानी कीव में सिलसिलेवार धमाके हुए हैं, जबकि पिछले कुछ घंटों में कई शहरों पर रूसी हमले किए…

पोखरण फायरिंग रेंज में युवक की मौत, सेना के 6 जवानों पर हत्या का मामला दर्ज

Posted by - August 3, 2022 0
राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण फायरिंग रेंज में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने का मामला सामने आया…

सीबीआई करेगी अरविंद केजरीवाल के घर की जांच, निर्माण पर खर्च हुए थे 45 करोड़

Posted by - September 28, 2023 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने सीएम आवास के सौंदरीकरण मामले में केस दर्ज कर लिया है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *