दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15097 नए मामले, छह की मौत

282 0

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 15 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। साथ ही इस बीच छह मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दैनिक संक्रमण दर 15.34 फीसदी हो चुकी है।

विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 98434 सैंपल की जांच हुई थी जिनमें 15.34 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 15097 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 6900 मरीजों को छुट्टी दी गई। इसी के साथ ही राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,89,463 हुए हैं जिनमें से 14,32,838 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25127 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,498 हुई है। दिल्ली में अभी 5168 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं।

विभाग ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या अस्पतालों में भी बढ़ी है। अभी 1091 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। एक दिन पहले इनकी संख्या 782 थी। 1091 में से 87 मरीज संदिग्ध हैं। जबकि 135 मरीज दिल्ली से बाहर राज्यों के निवासी हैं। अभी 769 मरीजों का उपचार कोरोना के सामान्य वार्ड में चल रहा है लेकिन 2114 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। वहीं 24 मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक दिन पहले 22 मरीज वेंटिलेटर पर थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलकायदा के आतंकी को ग्रेनेड के साथ दबोचा

Posted by - November 7, 2022 0
जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे लुकाछिपी के खेल में आज भारतीय जवानों को एक बड़ी…

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Posted by - July 6, 2022 0
बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित  निरीक्षण भवन में एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *