छतीसगढ़- नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड के रहने वाले CRPF असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, लोहरदगा में आईडी विस्फोट में दो जवान घायल

537 0

रांची। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में झारखंड निवासी सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडर एसबी तिर्की शहीद हो गये। मुठभेड़ में एक अन्य जवान घायल भी हो गया है। बीजापुर के एसपी कमल लोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।

बताया गया कि यह मुठभेड़ उसूर ब्लाक के तिम्मापुरम से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई है। सीआरपीएफ 168 बटालियन की टुकड़ी गश्त पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में पहले से मोर्चा ले रखे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है।

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।इस बीच जिला मुख्यालय से बैकअप पार्टी भी मौके पर भेजी गयी है। बताया जा रहा है कि बीजापुर में पिछले हफ्ते भर से माओवादियों के जमावड़े की सूचना थी। एक दिन पहले बीजापुर में एक नदी पर पुल का निर्माण करने वाली निजी कंपनी के एक इंजीनियर और एक अन्य कर्मचारी का भी नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है।

इधर छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड की सीमा में भी नक्सलियों की गतिविधियां इन दिनों बढ़ गयी हैं। शनिवार को लोहरदगा जिले के बुलबुल-पेशरार इलाके में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हुए। बताया गया कि बुलबुल इलाके में पुलिस के जवान उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान कोबरा के दो जवान दिलीप कुमार एवं नारायण दास बारूदी सुरंग (आईईडी) की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें तुरंत हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एनके एरिया सेफ्टी मेंबर ने कोयला खदानों का किया निरीक्षण

Posted by - September 20, 2021 0
खलारी/पिपरवार । सीसीएल एनके एरिया के एरिया सेफ्टी मेंबर ने कोयला खदानों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण…

रांची से देवघर और गोवा की यात्रा होगी आसान: एक घंटे में देवघर ढाई घंटे में गोवा का होगा सफर

Posted by - March 11, 2023 0
देवघर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के साथ- साथ गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रांची स्थित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *