EVM से लदी ट्रक पकड़ी गई तो अखिलेश का फूटा गुस्सा, DM पर लगाए आरोप, जानें कहां जा रही थीं EVM

545 0

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान पूरा हो चुका है। 10 तारीख को मतगणना होगी,0 लेकिन मतगणना से पहले ही ईवीए ( EVM) व चुनाव(Election) में धांधली को लेकर विवाह शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप लगा रही है। चुनाव में धांधले के आरोपों के साथ समाजवादी पार्टी के आला अधिकारी चुनाव आयोग से शिकायत भी कर चुके हैं।

ईवीएम से लदी ट्रक मिलने के बाद शुरू हुआ विवाद

इसी बीच वाराणसी में ईवीएम से लदी ट्रक मिलने के बाद विवाद काफी बढ़ गया। ईवीएम से लदी ट्रक मिलने के बाद सपाइयों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए। ट्रक में ईवीएम मिलने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का भी गुस्सा फूटा है। अखिलेश यादव ने वाराणसी के डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी के डीएम स्थानीय उम्मीदवारों की जानकारी के बगैर ईवीएण क्यों ले जा रहे थे। इस घटना को चुनाव आयोग को गंभीरता से लेना चाहिए।

डीएम पर लगाए आरोप

अखिलेश यादव ने डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी के डीएम गड़बड़ी करा रहे हैं। मुझे पता है कि डीएम किसके लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने वाराणसी के डीएम के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्यवाही की मांग भी की है। मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे चुनाव आयोग से भी कोई उम्मीद नहीं है। अब लोगों को खुद आगे आना पड़ेगा और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा। अखिलेश यादव पहले ही काउंटिंग सेंटर पर जैमर लगाने की मांग कर चुके हैं जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। ‌
एग्जिट पोल पर भी उठाए गए सवाल

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी की जनता में लहर है। इसके बावजूद भी एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में दिखाए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा माहौल बना रही है जिससे कि वह चुनाव में गड़बड़ कर सके और कोई सवाल भी न करें।
ये भी पढ़ें: आज से होलाष्टक प्रारंभ, त्वचा की समस्या के लिए करें ये उपाय, खिल उठेगा चेहरा, घने होंगे बाल

डीएम ने स्पष्ट की स्थिति

ट्रक में ईवीएण मिलने से शुरू हुए विवाद के बाद वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बयान दिया है। वाराणसी डीएम का कहना है कि ट्रक में मिली ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई लेना देना नहीं है। इस स्थिति से निपटने के लिए वाराणसी डीएम ने उम्मीदवारों के साथ बैठक भी की है। कौशल राज शर्मा ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल की गई ईवीएम की सूची उम्मीदवारों को मेल कर दी गई है। जिसकी हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रक में जो ईवीएम थी उनका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है ये ईवीएम प्रशिक्षण के लिए भेजी जा रही थीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत को 15 एंटीक मूर्तियां वापस करेगा न्यूयार्क का म्यूजियम, करीब 10 करोड़ रुपये है कीमत, जानिए किसने की थी तस्करी

Posted by - April 1, 2023 0
जांच के करीब 15 दिन बाद न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट ने भारत की 15 एंटीक मूर्तियों को लौटाने का फैसला सुनाया…

मणिपुर पर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

Posted by - July 24, 2023 0
सोमवार सुबह मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बीच कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित…

National Herald Case:सोनिया गांधी ने ED से पेशी के लिए मांगी मोहलत, डेट कुछ हफ्ते आगे बढ़ाने का किया अनुरोध

Posted by - June 22, 2022 0
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय से आग्रह किया कि उनकी पेशी की तारीख कुछ हफ्तों…

पैगंबर पर टिप्पणी विवाद: कुवैत में भारतीय उत्पादों का बॉयकॉट, जानें क्‍या कह रहा है अरब मीडिया

Posted by - June 7, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ भले ही एक्शन ले लिया है, लेकिन अरब देशों…

मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने के मुद्दे पर राज ठाकरे के बदले सुर, कहा- मुस्लिम समाज खुशी से मनाए ईद, कल आरती नहीं करेंगे

Posted by - May 2, 2022 0
महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कल (1 मई, रविवार) हुई औरंगाबाद रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *