यूपीः जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, पॉलिथीन में पड़ी मिली थीं

338 0

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। चारों बच्चों की मौत कथित तौर पर जहरीली टॉफी खाने से हुई है। परिजनों का कहना है कि घर के बाहर कुछ सिक्के और कुछ टॉफी पड़ी हुई थी। बच्चों ने टॉफी बटोर लीं और उसे खा लिया। टॉफी खाने के कुछ समय बाद ही वे अचेत हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

पूरा मामला कुशीनगर के कसया क्षेत्र का है, जहां बुधवार की सुबह कथित तौर पर जहरीली टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता एवं जांच के निर्देश दिए हैं।

उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने इस घटना के बारे में बताया कि कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। उसी वक्त उन्‍हें एक पॉलिथि‍न में पांच टॉफी और नौ रुपए मिले। उन्‍होंने तीन टॉफी अपने नाति‍यों और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद कुछ दूर ही चले थे कि वे बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने चारों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया।

वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मृत बच्चों में तीन सगे भाई-बहनों मंजना (5), स्वीटी (3) और 2 वर्षीय समर शामिल हैं। इसके अलावा, पड़ोस में रहने वाले बलेसर के 5 वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी जहरीली टॉफी खाने से मौत हो गई।

कार्यवाहक सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए

ग्रामीणों का कहना है कि टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो गई। एक टॉफी को सुरक्षित रखा गया है। उपजिलाधिकारी पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कुशीनगर की इस दर्दनाक घटना के संबंध में यूपी सरकार एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता एवं पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मणिपुर में मैतई समुदाय और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

Posted by - August 3, 2023 0
कई महीनों से जातीय हिंसा के हालात से गुजर रहे मणिपुर में गुरुवार को स्थिति फिर बिगड़ गई। राज्य के…

केंद्र सरकार के बाद नीतीश कुमार ने भी VAT में कमी का किया ऐलान, बिहार में पेट्रोल 6.30 और डीजल में 11.90 रुपये की कटौती

Posted by - November 3, 2021 0
पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार यानी दिवाली के दिन से 10 रुपये तक कम हो जाएंगी. दिवाली की पूर्व…

लखनऊ की सड़कों पर बनी मजारों को नहीं हटाया गया, तो यहां करेंगे सुंदरकांड: हिंदू महासभा

Posted by - November 26, 2022 0
UP में बॉर्डर इलाको में बढ़ते मदरसे और मस्जिदों (Masjid) ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया था और अब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *