अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, कार्यालय में अनियमितता सहित 25 सूत्री ज्ञापन सौंपा

532 0

धनबाद। भारतीय मजदूर संघ के औद्योगिक ईकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ निर्णयानुसार धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा सीएमपीएफ मुख्यालय धनबाद पर एक दिवसीय धरना सह प्रदर्षन किया गया।अध्यक्षता उमेश कुमार सिंह एबं संचालन महामंत्री रामधारी ने किया।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोयला मंत्री भारत सरकार के नाम से सीएमपीएफ कमीशनर के द्वारा कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय में हो रही अनियमितता एवं दिवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड निवेश घोटाले के संदर्भ में 23 सूत्री ज्ञापन दिया गया।

प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, महामंत्री रामधारी, महासंघ के उपाध्यक्ष अयोध्या मिश्रा, केपी गुप्ता जे.बी.सी.सी.आई.सदस्य कोल इंडिया, गंगा सागर राय, सुभाष माली संयुक्त महामंत्री, जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी, सीएमपीएफ के महामंत्री रमेश कुमार दास शामिल थे।

संघ के महामंत्री रामधारी ने कहा कि कोयला मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कोयला खान भविष्य निधि संस्थान में कोयला मजदूरों के खून पसीने का पैसा इस संस्था में जमा है। सीएमपीएफ कार्यालयीन कार्याे में चल रही अनियमितता में सुधार लाने एवं समस्या का समाधान को लेकर संगठन आज आन्दोलन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सी.एम.पी.एफ में दिवान हाउसिंग फायनान्स लिमिटेड निवेश में बहुत बड़ा घोटाला की हुई है, जिससे कोयला कामगारो में काफी रोश व्याप्त है, जिसके कारण किसी भी समय औद्योगिक शान्ति भंग हो सकता है और इससे भी उग्र आंदोलन करने को संग बाध्य होगा।

धरना को सम्बोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य केपी गुप्ता ने कहा कि कोयला उद्योग के तमाम कर्मचारी विपरीत परिस्थिति में काम कर अपनी गाढ़ी कमाई का रकम भविश्य निधि एवं पेन्सन के मद में जमा करता है जिसे संरक्षित रखने की जिम्मेवारी सीएमपीएफ को है, लेकिन दुर्भाग्य है कि संरक्षित करने वाला ही तत्कालिंन आयुक्त अनिमेश भारती एवं अन्य अधिकारी भक्षक का कार्य किया है।

जिसके तहत 727.67 करोड़ से अधिक की राशी जो डी.एच.एफ.एल. को दिया था अधिकारी की मिली भगत से उसे राईट ऑफ किया गया। इतना ही नहीं नियम और कानुन का ताख पर रखकर कम्प्युटराईजेषन खरिदगी में एल टु को रेलटेल को कार्य का आवंटित कर करोडो़ करोड़ का भुगतान किया गया।

सिंगरौली के ठेका श्रमिकों के अंष दान 48 करोड़ रू0 की भी घोटाला हुई है। इतना ही नहीं पेंशन वितरण में लगभग 03 करेाड़ रूपये मासिक अपव्यय भारतीय स्टेड बैक का किय जाता है। जिसकी सी.बी.आई. से जॉच करने का मॉंग की गई है।

धरना को संवोधित करते हुये महासंघ के उपाध्यक्ष सह cmpf आंदोलन प्रभारी अयोध्या मिश्रा ने कहा कि सीएमपीएफ में व्याप्त भ्रस्ट्राचार एवं कोयला उद्योग के कर्मचारीयों के भविश्यनिधि एवं पेंसन संवंधि समस्याओं के आलोक केन्द्र सरकार से जॉच कर दोशियों पर उचित करवाई की मॉंग किया साथ ठेका मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय पर भी प्रकाष डाला।

धरना/प्रदर्शन को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के जोगेन्द्र सिंह, वीरभद्र सिंह, जबाहरलाल सिंह, महेन्द्रनाथ राम, मुकुटधारी गोराई, शिव शकर पाण्डेय, इन्द्र कुमार कष्यप, लोकेश कुमार सिंह, उत्तम कुमार पाण्डेय, मंतोश तिवारी, भौंमिक माहतो, अरविन्द कुमार, राजेन्द्र सिंह, विष्वानन्द झा, विनोद प्रजापति, दयाराम सिंह यादव, एम पी गुप्ता, प्रकाष वाउरी, सुमन्त कुमार सिंह, एस.के. मिश्रा, अर्जुन कुमार सिंह, लाल मोहन दास, राजलाल यादव, वालदेव महतो, दयानन्द पासवान, सीएमपीएफ के महामंत्री रमेश दास एवं सी.वी. प्रसाद , प्रवीण झा आदि ने धरना को संवोधन किया। तत्पश्चात सुभाष माली द्वारा धन्यबाद ज्ञापन कर अध्यक्षीय उदवोधन उमेश कुमार द्बारा धरना को समापन किया गया ।

धरना में भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यसामिति सदस्य प्रवीण झा, धनबाद जिला के पदाधिकारियों दयानंद पासवान,शिव प्रसाद बर्मा, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव, शाखा सचिव अध्यक्ष के अलावे BCCL के समस्त क्षेत्रों से लगभग हजारो की संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय समिति का गठन, अध्यक्ष बने हेमंत मंडल

Posted by - February 12, 2022 0
धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के मुख्यालय समिति का पुनर्गठन क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष  चिमन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न…

जामाडोबा उत्क्रमित उच्च विद्यालय निर्माण में गड़बड़ी, जांच शुरु रिपोर्ट- आशीष घोष

Posted by - July 21, 2022 0
जोरापोखर। जामाडोबा वाटर बोर्ड उत्क्रमित उच्च विद्यालय में अर्ध निर्मित भवन निर्माण में घपले की जाँच करने पहुँचे जिला शिक्षा…

नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह कोर्ट में पेश, अदालत के सवालों की सूची एडवांस में मांग

Posted by - April 25, 2022 0
धनबाद- नीरज सिंह हत्याकांड झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपी आज अदालत में उपस्थित हुए. आज अदालत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *