मुख्‍तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ लाए जाने के दौरान वज्र वाहन हुआ खराब, एंबुलेंस कांड में गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत बाहुबली समेत 12 पर केस

534 0

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है। बाहुबली मुख्‍तार अंसारी को बांदा जेल से लखनऊ लाए जाने के दौरान वज्र वाहन खराब हो गया। मुख्‍तार अंसारी को एंबुलेंस में रखा गया है, जिसमें फार्मासिस्ट, डॉक्टर और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। मुख्तार को फतेहपुर, रायबरेली के रास्ते लखनऊ लाया जा रहा है। जिस जिले से भी पुलिस की गाड़ियां गुजर रही है,उस जिले की पुलिस उसे सुरक्षा प्रदान कर रही है।

मुख्तार की लखनऊ कोर्ट में पेशी को लेकर रविवार रात से ही बांदा जेल में हलचल थी। खबर यह भी थी कि डीएम और एसपी ने भी रात को बांदा जेल का दौरा किया था। सोमवार सुबह मुख्तार अंसारी को लेकर पुलिस बांदा जेल से रवाना हो गई।

उधर, मुख्तार अंसारी और उसके 12 साथियों के खिलाफ बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा चर्चित एम्बुलेंस मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ है। मुख्तार इसी एम्बुलेंस का उपयोग पंजाब में पेशी के लिए करता था। बाराबंकी पुलिस ने जिले में फर्जी पते पर एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन करवाने और उसका उपयोग पंजाब में कोर्ट में पेशी के दौरान उपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 लोगों को एम्बुलेंस कांड में नामजद किया गया है। ये मुकदमा बाराबंकी कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय की ओर से दर्ज कराया गया है। एम्बुलेंस मामला मार्च 2021 में चर्चा में आया था जब तत्कालीन विधायक अलका राय ने मुख़्तार की पेशी के दौरान इस्तेमाल किए गए एम्बुलेंस की फोटो ट्वीट की थी।

जब ये मामला प्रकाश में आया तब जांच में पता चला कि मुख्तार जब पंजाब जेल में बंद था, उस समय पेशी के दौरान वो निजी एम्बुलेंस का प्रयोग करता था। ये एम्बुलेंस बाराबंकी आरटीओ में पंजीकृत करवाई गई थी, जिसका नंबर UP 42 AT 7171 था और मकान का पता रफीकनगर मोहल्ले का मकान नंबर 56 दर्शाया गया था। जांच में पता चला कि वह पर कोई मकान ही नहीं था। मुख़्तार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एम्बुलेंस का फिटनेस तक मार्च 2017 के बाद से नहीं था।

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने रविवार देर रात प्रशासन पर आरोप लगते हुए ट्वीट कर लिखा कि, “पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है। साजिश के तहत मेडिकल कैंसिल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी की घटना की आशंका पैदा कर रही है।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ आवाज उठा रही थीं महबूबा, दिल्ली में अरेस्ट

Posted by - February 8, 2023 0
PDP नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-Encroachment Drive) के खिलाफ दिल्ली में एक…

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Posted by - January 25, 2022 0
आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, “73वें…

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया तंज तो बहन प्रियंका ने किया पलटवार, बोलीं- महिला होकर ऐसे बयान देना ठीक नहीं

Posted by - November 18, 2021 0
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी यूपी चुनाव 2022 में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना चाहती है। इसके लिए उन्होंने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *