जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जमानत पर रिहा करने का आदेश

347 0

मऊ (Mau) जिले की एमपी एमएलए कोर्ट ने बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को 2011 में उनके ऊपर दर्ज हुए गैंगेस्टर एक्ट (Gangster Act) के मामले में जमानत देते हुए रिहा करने का आदेश दिया है. बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बताया कि मऊ जिले की एमपी एमएलए कोर्ट ने थाना दक्षिण टोला के अंतर्गत आरटीओ ऑफिस में हुए एक मामले के गवाह और उसके गनर के हत्याकांड के मामले में मुख्तार को आरोपी बनाया था. इस मामले में उनके ऊपर गैंगस्टर की धारा लगाई गई थी. जिसकी सुनवाई चल रही थी और इसमें लगभग 10 साल का समय बीत चुका था.

वहीं अधिवक्ता दरोगा सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में पूरी सजा 10 साल की होती है. इस मामले में हमने अपना अदालत के सामने पक्ष रखा, जिस पर सुनवाई करते हुए आज माननीय कोर्ट ने सदर विधायक मुख्तार अंसारी को एक लाख के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दे दिया है.

अभी भी रहना होगा जेल में

हालांकि मुख्तार पर कई अन्य मामले भी पिछले दिनों दर्ज हुए हैं. उनमें अभी जमानत नहीं मिली है, जिसके कारण मुख्तार के जेल से बाहर आने पर संशय बना हुआ है. माना जा रहा है कि यूपी चुनाव के दौरान मुख्तार को बांदा जेल में ही रहना पड़ेगा.

मुख्तार नहीं लड़ेंगे चुनाव

जेल में बंद माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी 1996 से मऊ सदर विधानसभा सीट से जीत कर उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचते रहे हैं. लेकिन मुख्तार अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. अखिलेश यादव की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)- समाजवादी पार्टी (सपा) ने मऊ सदर सीट से मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण में मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी के बेटे ने पुष्टि की कि उनके पिता यूपी चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब्बास ने मऊ सदर विधानसभा सीट जीतने और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का भरोसा जताया.

अब्बास ने कहा, “मेरे पिता मऊ सदर से पांच बार विधायक हैं. वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना एक बेटे का कर्तव्य है. मऊ मेरी ‘कर्मभूमि’ है और मैं अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाऊंगा.”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भाजपा महिला मोर्चा ने राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की जीत के लिए किया हवन

Posted by - July 21, 2022 0
धनबाद। राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए भाजपा महिला मोर्चा…

राहुल गांधी को स्वास्थ्य मंत्री का पत्र – भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन हो, कांग्रेस ने जताया विरोध

Posted by - December 21, 2022 0
चीन में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया के 5 देशों में कोरोनावायरस मामलों को लेकर अचानक तेजी…

मामा साधु के बयान पर भड़के तेजप्रताप, कहा- औकात में रहिए, बिहार आए तो गर्दा उड़ा देंगे

Posted by - December 11, 2021 0
नई दिल्ली। बिहार का प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल इन दिनों सुर्खियों में है। हर तरफ बिहार के पूर्व…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *