ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को फिर भेजा समन, जमीन घोटाले के मामले में 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा

251 0

मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंचे हैं। यहां वे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। पहले ऐसी खबरें थी कि शिंदे भी दिल्ली आएंगे लेकिन अब ताजा अपडेट है कि वह नहीं आ रहे हैं। इन सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत को फिर झटका लगा है। राउत को ईडी ने दूसरा समन भेजा है। ईडी ने राउत को एक जुलाई को जमीन घोटाले के मामले में पेश होने के लिए कहा है।

ईडी ने शिवसेना नेता संजय राउत को पत्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को पेशी के लिए कहा है। उन्हें सुबह 11 बजे ईडी ने बुलाया हुआ है। इससे पहले ईडी ने राउत को समन भेजकर आज पेश होने के लिए कहा था। साथ ही ईडी के नोटिस पर उन्होंने कहा था कि अगर ईडी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो करे। मैं देश के लिए जेल जाने को तैयार हूं।

संजय राउत के खिलाफ जिस मामले में ईडी पूछताछ करना चाहती है वह केस 1034 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा हुआ है। इस केस में पहले ही शिवसेना नेता के सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की गई है। साथ ही राउत की पत्नी की भी दो करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है।

गौर हो कि महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच शिवसेना की तरफ से दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी में बैठे कई विधायक उनके संपर्क में हैं। इससे पहले राउत ने कहा कि सभी विधायकों को बागी नहीं कहा जा सकता है। इनमें से कुछ हमारे संपर्क में हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानी कोयला संकट की बात, केरल सरकार भी करेगी बिजली कटौती

Posted by - October 11, 2021 0
बिहार – कोयले की कमी के कारण देश में बिजली संकट आने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। पंजाब और…

बीजेपी से तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद बाबुल सुप्रियो ममता बनर्जी से मिले, कहा दीदी ने बोला दिल से काम करूँ और गाने गाऊं

Posted by - September 20, 2021 0
नई दिल्ली। बीजेपी छोड़कर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने वाले बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को प्रदेश की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *