भारी बारिश के बाद हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाला रेलवे पुल टूटा, कई गांवों का संपर्क खत्म

205 0

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पंजाब और हिमाचल की सीमा पर चक्की नदी पर बना 800 मीटर लंबा रेलवे पुल शनिवार सुबह ढह गया। खबर के मुताबिक चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ ने पुल के कमजोर खंभों को बहा दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत ये रही कि पुल उस समय टूटा जिस समय इसमें किसी तरह की आवाजाही नहीं थी वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।

90 साल पुराना पुल

इसके साथ ही पुल का नया पिलर बनने तक पठानकोट और जोगिंद्रनगर के बीच नैरो गेज ट्रेन सेवा बंद रहेगी। 1928 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित और चालू की गई नैरो गेज रेल लाइन पर पठानकोट और जोगिन्द्रनगर के बीच प्रतिदिन सात ट्रेनें चलती थीं। पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य में स्थित सैकड़ों गांवों के लिए यह रेल लाइव एक लाइफलाइन की तरह है जहां कोई सड़क या बस सेवा नहीं है। इन गांवों के लोग कांगड़ा के जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए ट्रेन सेवा का उपयोग करते थे।

अवैध खनन से पिलर हुए कमजोर

नदी के तल में अवैध खनन के बाद 90 साल पुराना रेलवे पुल कमजोर हो गया था। अवैध खनन से पुल को हुए नुकसान की रेलवे अधिकारियों ने बार-बार शिकायत की थी। पिछले महीने, पुल के एक पिलर में दरारें आ गई थीं, जिसके बाद ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। अब पिलर ही बह गया है। इस बीच, कांगड़ा जिले में अधिकांश नदियां उफान पर हैं, कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

भारी बारिश का अलर्ट

इन सबके बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक आज कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। चंबा जिले में शनिवार सुबह बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया, जिससे कुछ ग्रामीण वहां फंस गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने और कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीनी गुब्बारे की हवा निकालेगा DRDO का तपस ड्रोन, भारत ने तैयार किया चीन की बलून कॉन्सपिरेसी का काउंटर प्लान

Posted by - February 10, 2023 0
अमेरिका द्वारा चीन के स्पाई बलून को मार गिराने के बाद भारत समेत कई देशों पर चीन की अपने ऐसे…

तारापीठ में बिहार के श्रद्धालुओं से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर की मारपीट, कई घायल

Posted by - July 15, 2023 0
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारपीठ बिहार से आए श्रद्धालुओं से जबरन रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. पैसे…

झाझा में भूमि विवाद- पुलिस ने कर दी हद, अवैध निर्माण को रिपोर्ट में बताया घर

Posted by - December 2, 2022 0
जमुई।जिले के नक्सल प्रभावित झाझा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में भूमि विवाद की समस्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं।इस तरह…

दिल्ली के AIIMS अस्पताल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

Posted by - November 9, 2021 0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( AIIMS…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *