Jio 5G को लेकर बड़ा ऐलान, दीवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 5G नेटवर्क

236 0

रिलायंस जियो की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी ने आखिरकार Jio 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया। रिलायंस के 5जी नेटवर्क Jio 5G को अक्टूबर यानी दीवाली से देशभर में रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा। मुकेश अंबानी ने RIL AGM 2022 में अपने भाषण में कहा कि कंपनी का इरादा दिसंबर, 2023 के आखिर तक देशभर के हर गांव, कस्बे में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है।

मुकेश अंबानी ने 5G नेटवर्क को लेकर कहा कि दुनिया के सबसे तेज 5G रोलआउट का प्लान तैयार हो गया है। दीवाली तक Jio 5G को देश के बड़े शहरों में रोलआउट कर दिया जाएगा। वहीं दिसबंर, 2023 तक कंपनी का इरादा देश के हर शहर-गांव में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने का है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि JioFiber अब भारत में नंबर एक FTTX सेवा प्रदाता है, जिसमें 70 लाख से अधिक परिसर जुड़े हुए हैं। यह उपलब्धि COVID19 लॉकडाउन के बावजूद दो साल से भी कम समय में हासिल हुई है। हम फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत को टॉप-10 देशों की लीग में ले जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, ”विशेष तौर पर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में डिजिटल कनेक्टिविटी बना रहा है। आज मैं जियो 5जी की घोषणा करना चाहता हूं। हम 10 करोड़ घरों को अद्वितीय डिजिटल अनुभवों और स्मार्ट होम सॉल्युशन्स से जोड़ेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, ”जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा और मोस्ट एडवांस्ड 5जी नेटवर्क होगा। जियो 5जी के लेटेस्ट वर्जन को उपलब्ध कराएगा जिसे Stand-Alone 5G नाम दिया गया है, जिसकी हमारे 4G नेटवर्क पर ज़ीरो निर्भरता है। देशभर में True-5G नेटवर्क रोलआउट के लिए जियो ने कुल 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है।”

इमर्सिव टेक्नोलॉजी के लिए Meta के साथ जियो ने साझेदारी की है। इसके अलावा अल्ट्रा-अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन और Google Cloud के लिए Google जबकि क्लाउड-स्केल डेटा सेंटर और 5G एज लोकेशन के लिए इंटेल के साथ साझेदारी की गई है। वहीं Azure ईकोसिस्टम, क्लाउड-इनेबल्ड बिजनस ऐप्स और सॉल्यूशन के लिए Microsoft के साथ पार्टनरशिप की गई है।

इसके अलावा रिलायंस जियो Ericsson, Nokia, Samsung और Cisco जैसे लीडिंग ग्लोबल नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ भी बातचीत कर रही है। जियो ने देश में 5G सॉल्यूशन डिवेलप करने के लिए क्वालकॉम के साथ भी साझेदारी की है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

काम की बात: फोन की यह सेटिंग है जबरदस्त, पासवर्ड नहीं भी लगाएंगे तो कोई और नहीं कर पाएगा इस्तेमाल

Posted by - October 11, 2021 0
आज के समय में व्हाट्सएप एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग एप बन गया है, जिसके बिना काम ही नहीं चल सकता…

जानें क्यों घट रहे Facebook यूजर्स के फॉलोअर्स, मालिक मार्क जुकरबर्ग को भी करोड़ों का घाटा

Posted by - October 12, 2022 0
Facebook यूजर्स को 12 अक्टूबर को अजीबोगरीब घटना का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में फेसबुक यूजर्स (Facebook Users)…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *