मोहम्मद शमी लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी भरेंगे ऑस्ट्रेलिया की उड़ान

274 0

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 विश्व कप 2022 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 14 अक्टूबर 2022 को इस संबंध में एक बयान जारी किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह (JAY SHAH) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बैकअप के तौर पर चुना गया है। सिराज और शार्दुल ठाकुर भी शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाना है। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण अनिश्चित समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था।

शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था, लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे। इस कारण उन्हें क्वारंटीन (पृथकवास में) रहना पड़ा था। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी।

मोहम्मद शमी ने मार्च 2014 में बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने तब से अब तक इस फॉर्मेट में 17 मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 18 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कॉटलैंड के खिलाफ रहा था। उन्होंने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पंजाब किंग्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह आईपीएल में अब तक 93 मैच में 29.19 के औसत और 8.52 की इकॉनमी से 99 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में उनका 2022 और 2020 का सीजन काफी शानदार रहा। दोनों सीजन उन्होंने 20-20 विकेट चटकाए थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के घरेलू सत्र के कार्यक्रम का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

Posted by - September 20, 2021 0
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट, 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय…

एमएस धोनी की भारतीय टीम में फिर होगी वापसी, टी20 वर्ल्ड में हारने के बाद बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान

Posted by - November 15, 2022 0
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया देश वापस लौट चुकी…

विराट कोहली का एलान, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे टी20 फॉर्मेट में कप्तानी

Posted by - September 16, 2021 0
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं चल रही थीं। बताया…

घर में नहीं है टीवी, माता-पिता करते हैं मजदूरी, कच्चे मकान में रहने वाली झारखंड की संगीता करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Posted by - July 29, 2022 0
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है। बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 72…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *