तमिलनाडु के एक घर में फ्रिज में भीषण विस्फोट, तीन भाई-बहनों की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर

287 0

हर घर में यूज होने वाला फ्रिज जानलेवा भी हो सकता है। अब तक आपने बम ब्लास्ट, गैस सिलेंडर ब्लास्ट, टीवी और मोबाइल में ब्लास्ट की बातें सुनी होंगी। लेकिन अब फ्रिज में विस्फोट का मामला भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में फ्रिज में हुए ब्लास्ट में तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया कि शुक्रवार तड़के तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में एक घर में फ्रिज में ब्लास्ट हो गया। इस भीषण घटना में दो महिलाओं समेत तीन भाई-बहनों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान वी. गिरिजा (63), उनकी बहन एस राधा (55) और उनके भाई राजकुमार (48) के रूप में हुई है। इसके अलावा दो अन्य घायल भी हो गए। घायलों की पहचान राजकुमार की पत्नी भार्गवी (41) और बेटी आराधना (7) अस्पताल में भर्ती हैं।

ब्लास्ट के बाद पूरे घर में फैल गया था गैस

घटना की पुष्टि करते हुए चेंगलपट्टू पुलिस ने कहा कि परिवार गिरिजा के पति वेंकटरमन की पहली पुण्यतिथि की रस्म निभाने के लिए चेंगलपट्टू आया था, जिनका पिछले साल बीमारी के कारण निधन हो गया था। गिरिजा दुबई में अपने बेटे के साथ रह रही थी और 2 नवंबर को गुडुवनचेरी में अपने परिवार के फ्लैट में लौटी थी और उसके भाई-बहन और परिवार गुरुवार को आए थे। घर में शुक्रवार को रेफ्रिजरेटर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे दम घुटने लगा और तीनों की मौत हो गई।

लिविंग रूम में रहे तीनों भाई-बहनों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, भार्गवी और आराधना बेडरूम में सो रहे थे, जबकि तीनों भाई-बहन लिविंग रूम में थे। रेफ्रिजरेटर के फटने के बाद धुंए के कारण भार्गवी और आराधना का दम घुटने लगा। पड़ोसी ने मदद के लिए चीख-पुकार सुनी तो उन्होंने फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया। गुडुवनचेरी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया, डॉक्टरों ने राजकुमार, गिरिजा और राधा को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। अस्पताल लाए जाने पर भार्गवी और आराधना बेहोश थीं और अब ठीक हैं।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की छानबीन

भाई-बहनों के शवों को चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुडुवांचेरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से आस-पास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि फ्रिज तो हर घर में यूज होता है, बच्चे, बुढ़े, महिलाएं सभी इसका इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में जब इसी में ब्लास्ट होने लगेगा तो लोग बेमौत ही मारे जाएगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंडः विधायकी पर संकट के बीच CM सोरेन ने 1 सितंबर को बुलाई कैबिनेट मीटिंग, राजभवन के फैसले में देरी से बेचैनी

Posted by - August 30, 2022 0
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द होने का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट…

Land For Jobs Scam : पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव, एक नया केस दर्ज

Posted by - April 11, 2023 0
रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को…

जब सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित नहीं तो देश का क्या होगा, संजय राउत ने उठाये सवाल

Posted by - December 9, 2021 0
तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन…

Bihar- दुल्हन के कमरे में छापा पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, कहा- अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए

Posted by - November 22, 2021 0
जहरीली शराब की मौत के बाद विपक्ष जहां सरकार से इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहा है,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *