Twitter से है दिक्कत, ट्राई करें Mastodon, प्रतिद्वंदी ऐप के लिए क्या बोल गए Elon Musk

156 0

Twitter के नए मालिक Elon Musk कई बार प्रतिद्वंदी सोशल साइट Mastodon के ऊपर ताना मारते देखे गए हैं. लेकिन सोमवार को उनके ट्वीट ने बेहद निचले स्तर को छुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर से दिक्कत जताने वाले यूजर्स को प्रतिद्वंदी सोशल साइट मैस्टोडॉन यूज करने के लिए कहा है. हालांकि, ऐसा कहते समय उन्होंने कथित रूप से Mastodon के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है. मामला बिगड़ने पर मस्क ने ट्वीट डिलीट कर दिया. आइए देखते हैं कि मस्क ने सोशल मीडिया ऐप के बारे में क्या बोला.

एलन मस्क के ट्विटर पर कब्जा करने के बाद से यूजर्स Koo और Mastodon जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म को तेजी से अपना रहे हैं. वहीं, मस्क ने भी ट्विटर से दिक्कत जताने वाले यूजर्स से मैस्टाडॉन ट्राई करने के लिए कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “अगर आप ट्विटर पसंद नहीं करते हैं, तो Masterbatedone एक शानदार साइट है.” मस्क ने इस ट्वीट को Mastodon के एक स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया है.

Musk ने ट्वीट डिलीट किए

एलन मस्क द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में अमेरिकी इकोनॉमिस्ट पॉल क्रुगमैन यह कहते हुए नजर आते हैं कि सर्वर ओवरलोड लग रहे हैं. हालांकि, बाद में एलन मस्क ने आपत्तिजनक शब्द वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया. इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट्स भी डिलीट कर दिए. लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने मैस्टाडॉन पर इस तरीके से ताना कसने के लिए एलन मस्क की आलोचना की है.

क्या है Mastodon?

Mastodon कोई नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है. 2019 में भारत में यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर हुआ था. ट्विटर ने जब सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील संजय हेगड़े का अकाउंट सस्पेंड किया तो कई यूजर्स Mastodon का इस्तेमाल करने लगे. यह प्लेटफॉर्म ट्विटर के जैसे ही फीचर्स देता है, लेकिन बिल्कुल अलग तरीके से चलता है.

Musk की कमान में बढ़िया ग्रोथ

Mastodon एक ओपन-सोर्स सोशल नेटवर्किंग सर्विस है, जहां यूजर्स खुद की कम्यूनिटी होस्ट कर सकते हैं, या पहले से बनी किसी कम्यूनिटी से जुड़ सकते हैं. हालांकि, एलन मस्क के नया मालिक बनने के बाद से ट्विटर बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. द वर्ज के मुताबिक मस्क द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के पहले हफ्ते में ट्विटर की डेली यूजर ग्रोथ अब तक सबसे ज्यादा रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *