ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने खारिज की अर्जी, कहा- मामला सुनवाई योग्य

161 0

ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट (Varanasi Court) ने अंजुमन मस्जिद कमेटी (Anjuman Masjid Committee) की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें मस्जिद परिसर को भगवान विघ्नेश्वर विराजमान (स्वयंभू) (Lord Vishweshwar Virajman (Swayambhu)) के हवाले करने का विरोध किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज महेंद्र कुमार पांडेय (Mahendra Kumar Pandey) ने मामले की सुनवाई के लिए 2 दिसंबर तय की है। कोर्ट ने कहा है कि यह याचिका सुनवाई योग्य है। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है। हिंदू पक्ष ने कहा है कि कोर्ट का फैसला हमारे हक में है, यह हमारी जीत है।

याचिका में हिंदू पक्ष ने गुहार लगाई थी कि तत्काल प्रभाव से स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की पूजा शुरू कराई जाए और परिसर हिंदुओं को सौंप दिया जाए जाए। सिविल जज सीनियर डिविजन महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट ने कहा है कि यह याचिका सुनवाई योग्य है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दो दिसंबर तय की है। मुस्लिम पक्ष याचिका पर आए फैसले को लेकर असंतुष्ट है। मुस्लिम पक्ष चाह रहा था कि याचिका पूरी तरह से खारिज कर दी जाए।

बता दें, इस मामले की सुनवाई बीते 14 नवंबर को सिविल जज सीनियर डिविजन महेंद्र कुमार पांडे की अदालत ने की थी। तब फैसले को सुरक्षित रख लिया गया था। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से कहा गया था कि जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी मामला नियमित सिर्फ पूजा को लेकर था, जबकि इस केस में ज्ञानवापी मस्जिद के टाइटल को लेकर है। इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद थी कि यह मुकदमा कोर्ट खारिज कर देगा, लेकिन अभी के लिए कोर्ट इस मामले में आगे भी सुनवाई करने जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पहली बार सोशल मीडिया पर हथियारों की सेल का खुलासा, राजस्थान का बड़ा बदमाश पकडा

Posted by - November 22, 2021 0
जयपुर, दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियार बेचने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया…

तवांग झड़प पर CDS, आर्मी चीफ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बैठक, सदन में देंगे बयान

Posted by - December 13, 2022 0
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हिंसक झड़प के मामले में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *