दिल्ली पुलिस का दावा- आफताब ने शव के टुकड़े कर जलाया चेहरा, रखे थे 20 गर्लफ्रेंड

163 0

दिल्ली के श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) मर्डर केस में पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का नार्को (Narco) टेस्ट कराएगी। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने अर्जी लगाई थी। पुलिस का कहना है कि आफताब पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है।

दोनों के बीच अक्सर होती थी लड़ाई:

वहीं, अब तक की पूछताछ के आधार पर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब के बीच अक्सर लड़ाई इस बात को लेकर होती थी कि घर के खर्च का भुगतान कौन करेगा। श्रद्धा के दोस्तों और मुंबई के पास वसई में कपल के पुराने लैंडलॉर्ड ने भी बताया है कि उनके बीच नियमित रूप से झगड़े होते थे, ज्यादातर एक-दूसरे को धोखा देने के शक पर।

इंटरनेट पर सर्च किए शव को ठिकाने लगाने के तरीके

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे।

वहीं, मानिकपुर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने बुधवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमारे साथ बात करते समय वह बहुत कॉन्फिडेंट था। आफताब ने हमारी पूछताछ के दौरान पलक भी नहीं झपकायी। उसने सोचा कि हम उसे कभी नहीं पकड़ पाएंगे।’

मई 2022 से पेंडिंग है आफताब का पानी का बिल:

खबर के मुताबिक, आफताब पूनावाला का पानी का बिल मई 2022 से पेंडिंग है। आरोपी का 300 रुपए का वॉटर बिल पेंडिंग है। वहीं, वसइ पश्चिम के उस हाउसिंग सोसाएटी के सेक्रेटरी से संपर्क किया गया, जहां आफताब का बचपन बिता। मिली जानकारी के मुताबिक सोसायटी के अध्‍यक्ष अब्‍दुल्‍लाह खान ने कहा, “आफताब यहीं रहकर बड़ा हुआ है। वह यहां अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता था। वह सोसायटी के किसी भी फंक्‍शन वगैरह में शामिल नहीं हो‍ता था और न ही किसी से ज्‍यादा बात करता था। सोसायटी में उसके कुछ खास दोस्‍त भी नहीं थे कि जिनके साथ वह खेलने जाता। उसके अपने कुछ दोस्‍त थे, जिनमें श्रद्धा भी थी।”

उन्‍होंने आगे बताया, “आफताब को मैंने अभी 15 दिन पहले सोसायटी में देखा था। वह अपने माता-पिता और भाई को कहीं और शिफ्ट करने में उनकी मदद करने के लिए यहां आया था। जब मैंने उससे पूछा कि सब कैसा चल रहा है, तो उसने ज्‍यादा कुछ नहीं बताया बस इतना कहा कि वह दो साल पहले ही दिल्‍ली शिफ्ट हो गया है।”

स्कूल में अच्छा लड़का था आफताब:

आफताब के स्‍कूल के एक दोस्‍त ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, “अभी उसका बर्ताव कैसा है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है क्‍योंकि सालों से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं, लेकिन स्‍कूल में वह काफी अच्‍छा था। उसके इस कारनामे के बारे में जानकर मैं हैरान हूं। मैं सोच भी नहीं सकता हूं कि मेरा स्‍कूल फ्रेंड कुछ ऐसा कर सकता है।

20 से ज्यादा महिलाओं से थी दोस्ती:

आफताब अमीन पूनावाला ने दक्षिण जिले की महरौली पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया की उसकी 20 से ज्यादा महिला दोस्त थीं। ये सभी बंबल डेटिंग एप से बनी थीं। इनमें से ज्यादातर महिला दोस्त उसके घर आ चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर से उसके नजदीकी संबंध थे। आफताब नया सिम लेकर एप पर एकाउंट बनाता और फिर युवतियों से दोस्ती करता था। हर युवती से दोस्ती करने के लिए वह अलग सिम का इस्तेमाल करता था।

आफताब एक युवती से दोस्ती करने के लिए वह एक ही सिम इस्तेमाल करता था। हर सिम को वह अपने नाम से लेता था। कई सिम उसने दिल्ली से लिए थे। वहीं, श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने अपना मोबाइल हैंडसैट ओएलएक्स पर बेच दिया था और सिम को तोड़कर फेंक दिया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत और चीन के बीच 13वें दौर की बैठक में भी नहीं सुलझा विवाद, पीछे हटने को राजी नहीं चीन

Posted by - October 11, 2021 0
नई दिल्ली. भारत और चीन (India-China) के बीच सीमा पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए रविवार को हुई उच्चस्तरीय…

MP Zilla Panchayat Election: बीच सड़क शिवराज के मंत्री से गए भिड़ गए दिग्विजय सिंह, धांधली का आरोप

Posted by - July 29, 2022 0
भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार (29 जुलाई, 2022) को…

गुजरात दौरे पर PM मोदी, विधानसभा चुनाव पर फोकस, मेगा रोड शो में लोगों ने लगाए ‘जय श्री राम-भारत माता की जय’ के नारे

Posted by - March 11, 2022 0
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *