आपके LPG सिलेंडर पर होगा QR कोड, करेगा आधार जैसा काम, होगा ये फायदा

167 0

एलपीजी सिलेंडर से चोरी रोकने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रहा है। सरकार इसके लिए हर सिलेंडर का आधार कार्ड (Aadhaar Card) जैसा सिस्टम तैयार कर रही है। जिसमें LPG Cylinderपर QR Code लगा होगा। यानी हर एलपीजी सिलेंडर की यूनीक आईडी होगी, जिसकी ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी। सरकार जल्द ही इसे पुराने और नए सिलेंडर पर लगाने की तैयारी में है।

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कैसे करेगा काम
QR Code system कैसे काम करेगा, इसका केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri)ने एक वीडियो शेयर किया है। उनके अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस की चोरी को रोकने के लिए सरकार सिलेंडर को क्यूआर कोड (QR Code) से लैस करने जा रही है। जो कुछ-कुछ आधार कार्ड जैसा होगा। क्यूआर कोड के जरिए गैस सिलेंडर में मौजूद गैस की ट्रैकिंग करना बहुत आसान हो जाएगा। साथ ही चोरी करने वाले को भी ट्रैक करना भी बहुत आसान हो जाएगा।

ऐसे पता चलेगी चोरी
क्यूआर कोड लगे गैस सिलेंडर के बारे में अगर शिकायत आई। तो स्कैन कर एलपीजी सिलेंडर की पूरी कुंडली निकाल ली जाएगी। अभी सिलेंडर में कम गैस को साबित करना मुश्किल होता है। क्योंकि यह नहीं पता चल पाता है कि सिलेंडर से गैस कहां निकली। इसके लिए किसी डिलिवरी मैन के पास वह सिलेंडर था। क्यू आर कोड इन सब खामियों को दूर करेगा।
3 महीने में पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और 3 महीने के अंदर टारगेट हासिल करने का रखा गया है। इसके लिए नए गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड वेल्ड किया जाएगा। वहीं मौजूदा गैस सिलेंडर में QR Code को पेस्ट कर दिया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पहली बार एक डॉलर के मुकाबले 78 पर पहुंचा रुपया, शेयर मार्केट में भी बड़ी गिरावट

Posted by - June 13, 2022 0
सोमवार यानी आज शुरुआती कारोबार से ही रुपया व शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। अमरीकी डॉलर…

सहारा के हेड ऑफिस पर छापा, 25 हजार निवेशकों के अटके हैं 250 करोड़ रुपए

Posted by - September 27, 2021 0
राजधानी भोपाल स्थित सहारा इंडिया के मुख्यालय पर सोमवार को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा। इओडब्ल्यू…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *