टीम इंडिया के मैच का वेन्यू बदला गया, धमकी मिलने के बाद बड़ा फैसला

232 0

भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टी20 सीरीज जीतने के बाद अब उसे शुक्रवार से वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे के बाद अगले महीने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश दौरे से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बड़ा बदलाव हुआ है. तीसरे वनडे का वेन्यू ही बदल दिया गया है.

भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच ढाका में खेला जाना था लेकिन अब ये मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा. भारतीय टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. तीसरा वनडे 10 दिसंबर को ढाका में होना था लेकिन बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी ने उसी दिन विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और उसी दिन एक रैली भी आयोजित होनी है. विरोध प्रदर्शन की धमकियों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मैच का वेन्यू ही बदल दिया है.

पहले तीनों वनडे ढाका में ही होने थे

बता दें बांग्लादेश-भारत के बीच वनडे सीरीज के तीनों ही मैच ढाका में होने थे लेकिन अब आखिरी मुकाबला चटगांव में होगा. इसके अलावा इस मैदान पर एक टेस्ट मैच भी आयोजित होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट ढाका में आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन.

स्क्वाड में हो सकते हैं बदलाव

बता दें टीम इंडिया के स्क्वाड में अब भी बदलाव मुमकिन है. खबरें हैं कि रवींद्र जडेजा का बांग्लादेश दौरे तक फिट होना मुश्किल हैं ऐसे में दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. बता दें जडेजा को एशिया कप के दौरान पांव में चोट लग गई थी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने नया कार्यक्रम जारी किया

Posted by - February 15, 2022 0
मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत-श्रीलंका…

बृजभूषण के खिलाफ 180 लोगों से पूछताछ के बाद रिपोर्ट तैयार, कोर्ट में अगले हफ्ते सौंपेगी SIT

Posted by - June 8, 2023 0
भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस…

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की 8 विकेट से बड़ी जीत, अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें

Posted by - November 6, 2021 0
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. दोनों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जाज…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *