ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की 8 विकेट से बड़ी जीत, अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें

374 0

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. दोनों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जाज स्टेडिम में खेला जा रहा था. 158 रन की पारी का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत अच्छी रही और और उन्होंने पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी. 33 के स्कोर पर कप्तान फिंच 9 रन के स्कोर पर अकील होसेन के शिकार बने.

इसके बाद अनुभवी ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोया और हर गेंदबाजों की खबर ली. मैच में डेविड वार्नर ने 85 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और चार छक्के जमाए. वहीं मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वेस्टइंडीज के ओर से अकील होसेन और गेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

वेस्टइंडीज ने बनाए थे 157 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही पर 15 रन के स्कोर पर यूनिवर्स बॉस गेल कमिंस का शिकार बने और बोल्ड हो गए. इसके बाद पूरन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. पूरन ने 4 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका रोस्टन चेज के रूप में लगा उन्होंने खाता भी नहीं खोला और हेजलवुड के दूसरे शिकार बने.

पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले हेटमायट 27 रन हेजलवुड के तीसरे शिकार बने. वेस्टइंडीज के ओर से कप्तान पोलार्ड ने 44 रन की शानदार पारी खेली. वहीं अपना आखिरी मैच खेल रहे दो बार के टी20 वर्ल्ड चैंपियन ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के छठे विकेट के रूप में आउट हुए और अपने आखिरी मैच में 10 रन बनाए. अंत में रस ने 7 गेंदों ने तूफानी 18 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज का स्कोर 157 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के ओर से हेजलवुड ने 4 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की. वहीं स्टार्क, कमिंस और जैम्पा को 1-1-1 विकेट मिला.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

T20 World Cup 2022: वॉर्म-अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मोहम्मद शमी ने चार गेंदों पर झटके लगातार 4 विकेट

Posted by - October 17, 2022 0
रविवार 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड (T-20 World Cup) 2022 कप की आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। हालांकि…

विवादों में घिरे शोएब अख्तर, टीवी कार्यक्रम छोड़ा, बोले- बाहर निकलने को कहा गया था

Posted by - October 27, 2021 0
कराची:  पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उस समय विवादों में घिर गये जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को…

भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने नया कार्यक्रम जारी किया

Posted by - February 15, 2022 0
मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत-श्रीलंका…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *