Delhi NCR : गाजियाबाद में बारिश के साथ गिरे ओले , ठंडी हवाओं ने कराया सर्दी का अहसास

189 0

बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है. शनिवार की सुबह करीब सात बजे गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी और बारिश हुई. वहीं दोपहर बाद गाजियाबाद और नोएडा के अलावा दिल्ली के कई हिस्सों में जहां ओले भी गिरे. इसके चलते पूरे दिन मौसम ठंडा रहा. सर्द हवाओं की वजह से सुबह मॉर्निंगवॉक पर निकले लोगों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने वाली है.

हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से शुक्रवार की सुबह लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे उत्तर भारत में तेजी से बढ़ी रही गर्मी पर लगाम लग गई. वहीं शुक्रवार की रात में दिल्ली एनसीआर में भी कई इलाकों में इसी तरह का मौसम देखने को मिला.

शनिवार की सुबह गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे पूरे एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया. सुबह से ही सर्द हवांए चलीं. हल्की बारिश की वजह से दिल्ली से लेकर नोएडा तक और गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम फरीदाबाद तक का मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो तीन दिनों तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. लेकिन इसके बाद एक बार फिर तेजी से तापमान में इजाफा होगा.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से सोमवार तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. 21 मार्च के बाद मौसम साफ होगा और इससे तापमान में वृद्धि होगी. संभावना है कि 21 मार्च को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि 22 व 23 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के आसपास हो सकता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Agnipath Protest: हिंसक प्रदर्शनों में दो मौतें, सेना प्रमुख बोले- जल्द जारी होगा भर्ती का नोटिफिकेशन

Posted by - June 17, 2022 0
केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देशभर में विरोध और हिंसक…

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, 9 लोगों की मौत-10 घायल, कर्फ्यू का फिर बढ़ाया गया समय

Posted by - June 14, 2023 0
मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में मंगलवार को कांगपोकपी जिले के…

सुप्रीम कोर्ट में बोले विजय माल्या के वकील- उनका कुछ अता पता नहीं, केस लड़ने से इनकार किया

Posted by - November 3, 2022 0
भगोड़े विजय माल्या के वकील ने उसका केस लड़ने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *