Agnipath Protest: हिंसक प्रदर्शनों में दो मौतें, सेना प्रमुख बोले- जल्द जारी होगा भर्ती का नोटिफिकेशन

257 0

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देशभर में विरोध और हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच तेलंगाना के सिंकदराबाद में प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। वहीं बिहार के लखीसराय में आग के हवाले की गई विक्रमशिला एक्‍सप्रेस में बेहोश हो गए एक अज्ञात रेल यात्री की अस्‍पताल में मौत हो गई।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की। पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। वहीं, हैदराबाद में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने चार-पांच ट्रेन इंजन और कुछ रेल कोच में आग लगा दी।” केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।

दिसंबर 2022 में शुरू होगी ट्रेनिंग: वहीं, दूसरी ओर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आयु में छूट के सरकार के फैसले का स्वागत किया है। दरअसल, अग्निपथ योजना में ऊपरी आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल की गई है। जनरल पांडे ने शुक्रवार सुबह अपने बयान में कहा कि इस छूट से पिछले दो साल से तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारों को विचार करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, “भर्ती प्रक्रिया के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी। युवाओं से अनुरोध है कि भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाएं।”

सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि भर्ती कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले अग्निवीरों का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में शुरू होगा और सर्विस 2023 के मध्य में शुरू होगी। जनरल पांडे ने कहा कि अगले दो दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित करेंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

श्रीनगर में 30 साल बाद गुलजार हुआ 125 साल पुराना चर्च, क्रिसमस को लेकर हैं खास तैयारियां

Posted by - December 23, 2021 0
श्रीनगर : जम्‍मू एवं कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर में यह क्रिसमस ईसाई समुदाय के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर…

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, थाना फेज टू के प्रभारी सस्पेंड, लोग मना रहे जश्‍न

Posted by - August 8, 2022 0
नोएडा में महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है और उसकी तलाश…

शहीद दिवस : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट में राष्ट्रपति, पीएम सहित कई नेताओं ने की श्रद्धांजलि अर्पित

Posted by - January 30, 2023 0
देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन आज ही के दिन 30 जनवरी…

बड़ी दुर्घटना होने से बची फलकनुमा एक्सप्रेस- चलती ट्रेन से अलग हुईं 3 बोगियां

Posted by - March 26, 2022 0
हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस की बड़ी दुर्घटना Train Accident होते-होते बाल-बाल बच गयी. शनिवार को चलती ट्रेन के तीन डिब्बे अलग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *