साबरमती जेल ले जाया जाएगा अतीक अहमद, थोड़ी देर में होगी रवानगी, कोर्ट का आदेश

143 0

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अतीक समेत तीनों दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाए जाने के बाद अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि अतीक अहमद को प्रयागराज से गुजरात के साबरमती जेल वापस भेज दिया जाए। आज उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक अहमद को लेकर गुजरात के लिए रवाना हो सकती है।

इससे पहले अतीक अहमद ने कोर्ट से अपील की थी कि उसे फिरसे साबरमती जेल ही भेज दिया जाए। अतीक ने कहा है कि उसे अंदेशा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस उसपर यहां और केस लाद देगी। फिलहाल अतीक समेत सजायाफ़्ता तीनों केदी प्रयागराज के नैनी जेल भेज दिए गए हैं।

जज दिनेश कुमार शुक्ल ने यह फैसला सुनाया है। उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, दिनेश पासी खान और शौलत हनीफ को 364a, 34, 120, 341, 342,504,506 धाराओं में दोषी पाया गया है। MP-MLA कोर्ट ने तीनों दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में कोर्ट का फैसला 17 साल बाद आया है। अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा हुई है।

वकील का दावा ‘साबरमती जेल भेज दिया जाएगा’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक अहमद के वकील दया शंकर मिश्रा ने कहा कि अतीक अहमद को फिरसे गुजरात की साबरमती जेल भेज दिया जाएगा। इससे पहले उम्र कैद की सजा पर उन्होने कहा था कि उच्च न्यायालय इस फैसले के खिलाफ अपील की जाएगी। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही कि अतीक अहमद को साबरमती जेल भेज दिया जाएगा।

“उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए थी”

उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि उसे (अतीक अहमद को) मेरे बेटे का अपहरण करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन मौत की सजा दी जानी चाहिए। मुझे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। वहीं उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कहा कि अभी के फैसले से हम संतुष्ट हैं।

मेरे पति की हत्या के लिए अतीक अहमद को मौत की सजा दी जानी चाहिए। हम न्याय चाहते हैं और मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से हमारी मदद करने का अनुरोध करती हूं। अगर वह और उसका भाई बच गए तो यह हमारे और समाज के लिए समस्या होगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हनुमान चालीसा पर हंगामाः MP नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों का हंगामा, बैरिकेड्स तोड़ बोले- स्वागत को आए हैं, दम है तो नीचे आएं

Posted by - April 23, 2022 0
महाराष्ट्र के मुंबई में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शनिवार (23 अप्रैल, 2022) सुबह जमकर हंगामा हुआ। शिवसैनिकों…

अयोध्या में वर्ल्ड रिकॉर्ड : 12 लाख दीयों की रोशनी से जगमगाई राम की नगरी, योगी बोले अगली कारसेवा में रामभक्तो पर गोली नही बरसेंगे फूल

Posted by - November 3, 2021 0
अयोध्या में इस बार भी दिवाली भव्य तरीके से मनाई जा रही है। 12 लाख दीयों की रोशनी से रामनगरी…

‘Agnipath’ Protest के चलते Indian Railways को कैंसिल करनी पड़ी कई ट्रेनें, कई के रूट डायवर्ट; देखें लिस्‍ट

Posted by - June 16, 2022 0
भारत के कई राज्‍यों में केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई अग्निपथ स्‍कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन किए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *