कानपुर के हमराज मार्केट में लगी भीषण आग, दिल्ली के वजीरपुर में भी अग्निकांड

154 0

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी में हमराज मार्केट (Hamraj Market in Bansmandi) के पास AR टावर में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए कुल 15-16 दमकल मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग ने AR टावर को अपनी चपेट में ले लिया और मसूद कॉम्प्लेक्स (Masood Complex) के अंदर मौजूद आसपास की इमारतों में आग फैल गई।

उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने कहा, “रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। यहां मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने बहुत अच्छा काम किया है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, “आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है, बचाव कार्य 5-6 घंटे से जारी है। दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं। अगले 3-4 घंटे में आग पर काबू पाने की उम्मीद है।”

कानपुर की घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का भी बयान सामने आया है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है। स्थिति नियंत्रण में है। अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं।”

वहीं दिल्ली के वजीरपुर इलाके की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए तत्काल 25 फायर टेंडर को रवाना किया गया है। फैक्ट्री में आग इतनी भीषण है कि धुएं के गुबार दूर-दूर तक देखने को मिल रहे हैं।

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के कॉस्मेटिक फैक्ट्री में आग लगी है। फायर विभाग के मुताबिक आग शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजकर 18 मिनट पर लगी है। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस और कैट्स एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम की सफल लॉन्चिंग, जानें इसकी खासियत

Posted by - November 18, 2022 0
देश में पहली बार प्राइवेट स्पेस कंपनी “स्काईरूट” ने शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को अपना पहला रॉकेट विक्रम-एस लॉन्च कर…

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से मिले अमरिंदर सिंह, पत्रकारों से कहा- पंजाब में बनाएंगे सरकार

Posted by - November 29, 2021 0
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा कि उनकी नई पार्टी के लिए सदस्यता अभियान बहुत अच्छा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *