दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

119 0

मई के महीने में अमूमन गर्मी से बुरा हाल होता है, दिल्ली- NCR में पारा तो 40 के पार पहुंच जाता है और सूरज का थर्ड डिग्री टॉर्चर जीना मुहाल कर देता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। मई की शुरुआत से ही पारा सामान्य से काफी नीचे जा पहुंचा है और लोगों को हल्की ठंडक का अहसास करा है।

इस बीच बुधवार दोपहर दिल्ली- NCR में शुरू हुई बारिश ने मौसम को एक बार फिर से खुशनुमा कर दिया। सुबह हल्की धूप के बाद करीब 11 बजे बादल घिर आए और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इस पूरे सप्ताह रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

दिल्ली में गिरे ओले

दिल्ली में तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे हैं। हौजखास इलाके में ओलावृष्टि से मौसम पूरी तरह बदल गया है। वहीं नोएडा में हल्की से मध्यम बारिश ने भी मौसम के मिजाज को खुशनुमा कर दिया। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में इस पूरे सप्ताह बारिश होती रहेगी। इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है, जिससे पूरे सप्ताह दिल्ली-NCR के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

तापमान में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

दिल्ली-NCR के तापमान की बात करें तो बुधवार को पारे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई के महीने में अमूमन दिल्ली और इसके आसपास के इलकों का तापमान 35 से 40 डिग्री के आसपास रहता है। मौसम वैज्ञानिकोंं का कहना है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

1 सितंबर से दिल्ली में खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ये है गाइडलाइन

Posted by - August 30, 2021 0
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण…

डॉक्टरों ने कैदी के पेट से निकाला मोबाइल फोन, जेल में पुलिस रेड के दौरान निगल लिया था

Posted by - February 24, 2023 0
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के डॉक्टरों ने गोपालगंज जेल के कैदी के पेट से सफलतापूर्वक मोबाइल फोन निकाल लिया।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *