कर्नाटक में सरकार बनाने में जुटी कांग्रेस, तीन जगहों पर भेंजे हेलीकॉप्टर, जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु आने का निर्देश

111 0

कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करने नजर आ रही है। नतीजों से उत्साहित हो कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दूसरी ओर पार्टी ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। कर्नाटक में जीते हुए विधायकों को सीधे बेंगलुरु पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए बकायदा तीन जगहों पर हेलीकॉप्टर भेंजे गए हैं। कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 12 बजे विधायकों की एक मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें सीएम पद के उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा। दूसरी ओर बात इस समय तक की गिनती की करें तो तीन घंटे की गिनती के बाद कांग्रेस अभी 116 सीटों पर आगे चल रही है। कर्नाटक में भाजपा का तिलिस्म टूट गया है। पार्टी अभी 72 सीटों पर आगे चल रही है। 224 सीटों वाले कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों पर जीत हासिल करना जरुरी है।

कल 12 बजे विधायकों की बैठक

अब तक की काउंटिंग में कर्नाटक में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता DK शिवकुमार विधायकों से एक एक कर फोन पर संपर्क में हैं। कांग्रेस के विधायक दल की बैठक कल होगी। दूसरी ओर ऑपरेशन लोटस से बचने से लिए कांग्रेस पहले से पूरी मुस्तैदी दिखा रही है। दूसरी ओर बीजेपी नेता जेडीएस नेतृत्व के संपर्क में लगातार बने हुए है

बेलगाव, धारवाड़ और हुबली में चॉपर तैनात

कर्नाटक में कांग्रेस के जीते हुए विधायकों को सीधें बेंगलुरु पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए बेलगाव, धारवाड़ और हुबली में हेलीकॉप्टर भेंजे गए हैं। जिससे सभी विधायकों को बेंगलुरु पहुंचने का निर्देश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है।

बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ाः कांग्रेस नेता

नतीजों पर कांग्रेस नेता के रहमान खान ने कहा कि अगला सीएम वही होगा जिसे विधायक चुनेंगे। MLA ही तय करेंगे, अगला सीएम कौन होगा। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है। यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते. बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया होगा, कोई इम्पोर्टेंस नहीं दिया. मुस्लिम रिजर्वेशन पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा। सुप्रीम कोर्ट के दायरे में है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पटना – बीजेपी दफ्तर के सामने धरना दे रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पुलिस वाहन पर पथराव

Posted by - December 27, 2021 0
पटना के बीजेपी दफ्तर के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे वार्ड सचिवों (Ward secretaries protest) और पुलिस…

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे, 2024 चुनाव में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों की मेगा बैठक आज

Posted by - June 23, 2023 0
आज पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक होनी है, जिसके लिए वहां विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *