धनबाद – एम्बुलेंस की राह देखते- देखते ब्रेन हेमरेज के मरीज की मौत, एक घंटा तक परिजन करते रहे कोशिश

111 0

धनबाद में एक मरीज की एम्बुलेंस की राह देखते- देखते मौत हो गयी। धनबाद मनईटांड़ के रहने वाले  73 साल के केसर साव के परिजन लगातार 108 पर संपर्क करते रहे लेकिन एक घंटे बाद भी उन्हें एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि सुबह तकरीबन 5 बजे ब्रेन हैमरेज हुआ। इलाज के लिए मरीज को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने उनके हालात को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। मरीज को वेंटिलेटर के साथ रांची ले जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। 108 एम्बुलेंस में कई आधुनिक सुविधाएं हैं।

परिजन लगातार 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे, लेकिन एक घंटा से भी अधिक समय बीत जाने के बाद कर्मियों ने बताया कि अभी कोई एम्बुलेंस मौजूद नहीं है। एम्बुलेंस के इंतजार में मरीज ने दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस के एक चालक का कहना है कि शहर में लगभग 28 एम्बुलेंस कार्यरत है। जो कि 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन कभी-कभी एम्बुलेंस अत्यधिक बिजी होता है, जिस कारण हम समय से नही पहुंच पाते है।

परिजन इस घटना के बाद गुस्से में हैं कि इस लापरवाही का परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा। वेंटीलेटर समेत अन्य सुविधाओं से लैस 108 के 28 एम्बुलेंस अपनी सेवा दे रहे है लेकिन सही समय पर एम्बुलेंस का मौजूद ना होना इस सुविधा पर सवालिया निशाना लगा रहा है। परिजनों का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस अब प्राइवेट अस्पतालो में भी सेवा दे रहे हैं यही वजह है कि अगर कोई सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस के लिए फोन करता है तो उन्हें समय पर यह सुविधा नहीं मिलती।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भोजपुरी गीतकार ब्रज किशोर दुबे की संदिग्ध मौत, गले में गमछा और सिर पानी में डूबा मिला

Posted by - November 15, 2022 0
भोजपुरी गीतकार ब्रज किशोर दूबे की संदिग्ध मौत हो गई है। उनकी लाश उनके दोस्त के घर के बाथरूम में पड़ी…

किसी की ना हुई ये आदिपुरुष, दिल्ली टू हरिद्वार बवाल ही बवाल, कहीं FIR कहीं फाड़े पोस्टर, सनातनी भी नाराज

Posted by - June 19, 2023 0
प्रभास की फिल्म आदि पुरुष को लेकर बवाल इस कदर बढ़ चुका है कि अब कई राज्यों में बड़े स्तर…

वंदे भारत फिर दुर्घटनाग्रस्त,गाय से टकराकर ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा

Posted by - October 29, 2022 0
वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। गुजरात के वलसाड में वंदे भारत ट्रेन के एक्सीडेंट की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *