Coronavirus को लेकर एक्सपर्ट्स का दावा, इस वजह से जल्द खत्म होगी कोरोना की तीसरी लहर

534 0

कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और यह पहली और दूसरी लहर से काफी तेज नजर आ रही है। इसके संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि पहले बड़ी होगी। हालांकि समाप्त भी जल्द ही हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल का कहना है कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उससे पता चलता है कि तीसरी लहर काफी बड़ी होने वाली है। यह पहली लहर के करीब है तो इसका पीक दूसरी लहर से बड़ा हो सकता है। आगामी कुछ दिनों में यह भी आकलन हो जाएगा कि यह कितनी बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण जितना तेजी से बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से घटेगा भी।

ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान 17 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 97 हजार 894 केस दर्ज हुए थे। वहीं दूसरी लहर में 7 मई 2021 को 4 लाख 14 हजार 188 मामले सामने आए थे। गुरुवार को आए केस की संख्या पहली लहर के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के दूसरी और तीसरी लहर के शुरुआती आंकड़े भी यही संकेत दे रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो दूसरी लहर की शुरूआत 2 फरवरी 2021 से हुई थी। 2 फरवरी 2021 को 8635 केस आए थे, जिसके बाद संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई और 7 मई 2021 को कोरोना का ग्राफ पीक पर पहुंच गया। इसके बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ। जबकि इस बार 28 दिसंबर 2021 को 6358 केस दर्ज किए गए और इसके बाद से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

डेल्टा से कम खतरनाक

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के चलते अस्पतालों में 20 फीसदी मरीजों को भर्ती कराया गया था। फिलहाल 5 फीसदी से भी कम लोगों को ही भर्ती कराने के नौबत आ रही है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी हाल ही में बताया है कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से आगामी 25 दिन बेहद अहम साबित हो सकते हैं। इससे भी साफ जाहिर होता है कि 25 दिन संक्रमण पीक पर होगा और उसके बाद गिरावट का दौर चलेगा।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस बड़ा खतरा जरा सी चूक है खतरनाक

उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे केस

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जिला गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 603 नए मरीज मिले हैं। इस तरह 1708 सक्रिय केसों के साथ गौतम बुद्ध नगर पहले नंबर पर है। वहीं, गाजियाबाद में 1180 सक्रिय रोगियों के साथ दूसरे तो 1153 सक्रिय केस के साथ लखनऊ तीसरे स्थान पर है। बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3121 मरीजों की पुष्टि होने के बाद सक्रिय केस 8279 हो गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

किराए के घर में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की दबिश में महिला समेत सात गिरफ्तार

Posted by - March 4, 2023 0
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस और मानव तस्करी रोधी यूनिट (AHTU) ने गुरुवार रात नोएडा के सलारपुर गांव…

Payal Rohatgi पर FIR, महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू पर की थी ‘आपत्तिजनक’ टिप्‍पणी

Posted by - September 1, 2021 0
पुणे : अपनी विवादित टिप्‍पण‍ियों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेतत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मुंबई में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *