भारत खेलने आएगी पाकिस्तानी टीम, वीजा को लेकर भी नहीं आएगी कोई परेशानी

125 0

भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों में लंबे समय से तनाव है। इसका असर सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है। खेल पर भी इसका काफी असर देखने को मिला है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले लगभग एक दशक से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। न ही ये टीमें एक-दूसरे के यहां दौरा करते हैं। हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि पाकिस्तान की फुटबॉल टीम भारत आएगी।

एक ही ग्रुप में हैं भारत और पाकिस्तान

बुधवार को सैफ चैंपियनशिप 2023 के ड्रॉ का ऐलान किया गया। भारत, कुवैत, नेपाल और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि लेबनॉन मलदीव्स, भूटान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है। कुवैत और लेबनॉन साउथ एशिया का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें बतौर मेहमान इस इवेंट में बुलाया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 21 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाएगा।

पाकिस्तान करेगा भारत का दौरा

भारत 13 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारत ने साल 2021 में नेपाल को हराकर आठवीं बार यह खिताब जीता था। भारत के ही ग्रुप में शामिल पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। ड्रॉ से पहले भारत की यात्रा पर आए पदाधिकारी ने कहा कि उनकी टीम भारत का दौरा करेगी और खिलाड़ियों के वीजा को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। पाकिस्तान साल 2022 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाया था। फीफा ने उस समय पाकिस्तान की फुटबॉल फेडरेशन पर बैन लगाया था।

भारतीय फुटबॉल संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि जब हम कोई टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं तो इस तरह की तैयारियां पहले ही कर लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कराते हैं तो सरकार की सहमति जरूरी होती है। अगर सरकार को इस पर कुछ आपत्ति होती है तो आप लोग को इस बारे में पता लग जाएगा लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं है।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Posted by - January 30, 2023 0
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मुरली विजय…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *