माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को UP की अदालत ने किया दोषमुक्त

137 0

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की एमपी-एमएलए कोर्ट ने हत्या की कोशिश की आपराधिक साजिश रचने से जुड़े एक मामले में बुधवार को बरी कर दिया है। बाहुबली से नेता बने पूर्वांचल के कुख्यात मुख्तार अंसारी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 का मामला जनप्रतिनिधित्व कानून के 120 के तहत दर्ज किया गया था। मोहम्मदाबाद के मीर हसन ने साल 2009 में यह मामला दर्ज करवाया था। उसमें हत्या की कोशिश के आरोपी सोनू यादव को पहले ही बरी कर दिया गया था। हत्या की कोशिश की साजिश रचने के आरोप में मुख्तार अंसारी पर केस चल रहा था।

जेल में रहने के दौरान मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाने का हवाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने कहा, ‘मुख्तार अंसारी साल 2005 से ही गाज़ीपुर जेल में बंद थे। घटना 2009 की बताई जाती है। इस मामले में मुख्तार अंसारी को जेल में रहने के दौरान ही आरोपी बना दिया गया था। दूसरी ओर वह एफआईआर में नामजद आरोपी भी नहीं थे। इस मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद मुख्तार अंसारी को दोषमुक्त करार दिया है।’

मुख्तार अंसारी के जेल से बाहर आने की कोई गुंजाइश नहीं

जानकारी के मुताबिक इस मामले में कोर्ट ने 6 मई को ही दोनों पक्षों की दलीलों को सुन लिया था। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद 17 मई को फैसले सुनाने की तारीख दी थी। इस मामले में आखिरकार कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया है। हालांकि, इस केस में बरी होने के बावजूद मुख्तार अंसारी के जेल से रिहा होने की कोई गुंजाइश नहीं है। मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक और केस की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में पूरी हो गई है। इस मामले में फैसला सुनाने के लिए कोर्ट ने 20 मई की तारीख दी है।

मर्डर और किडनैप केस में 10 साल की सजा काट रहा है मुख्तार

इससे पहले मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट, भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या और विश्व हिंदू परिषद के नेता के अपहरण से जुड़े एक मामले में दस साल की सजा सुनाई जा चुकी है। इस मामले में कोर्ट ने मुख्तार अंसरी पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी सजा सुनाई थी। इसके चलते उसकी संसद सदस्यता भी जा चुकी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन किया लांच, हर नागरिक की होगी Health ID

Posted by - September 27, 2021 0
नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल  मिशन (ABDM)को लांच कर दिया है। मिशन का उद्देश्य देशभर…

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ सहित 7 आरोपियों को नहीं मिली बेल, फिर 14 दिनों की जेल

Posted by - November 28, 2022 0
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी समेत 7 आरोपियों ने सोमवार को अलीपुर कोर्ट में…

बवाल- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हनुमान जी की प्रतिमा के आगे टू-पीस में रैंप वॉक करती दिखीं महिला पहलवान, गरमाई राजनीति

Posted by - March 6, 2023 0
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित 13वीं मिस्टर जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप पर बवाल खड़ा हो गया है।…

शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार, बोला- बीवी की दूसरी शादी से हूं परेशान

Posted by - December 14, 2022 0
NCP Chief Sharad Pawar Gets Death Threat: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *