दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकले पहलवान, शाम 6 बजे गंगा में बहाएंगे मेडल; इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन

102 0

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत सभी प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार जाकर गंगा जी में अपने मेडल प्रवाहित करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी पहलवान अपने-अपने घरों से हरिद्वार के लिए निकल चुके हैं और शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचकर गंगा जी में अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने ट्वीट कर यह ऐलान किया था कि सभी प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे गंगा में अपने-अपने मेडल बहा देंगे और उसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।

विनेश और बजरंग ने किए ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, सभी प्रदर्शनकारी पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार जाकर गंगा में अपने-अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। इसके बाद पहलवानों की योजना है कि इंडिया गेट पर जल्द ही आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने-अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गेट हमारी शहीदों का स्मारक है, इसलिए हम भी वहीं अपने प्राण त्याग देंगे। उससे पहले हम अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित कर देंगे।

बिना मेडल हमारे जीने का कोई अर्थ नहीं- प्रदर्शनकारी पहलवान

ट्वीट में कहा गया है कि यह मेडल अब हमें नहीं चाहिए, हम इन्हें गंगा में प्रवाहित कर देंगे। ट्वीट में कहा गया है कि यह मेडल हमारी जान और हमारी आत्मा हैं, इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं है, इसलिए हम मेडल प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन के लिए बैठ जाएंगे। विनेश और बजरंग ने ट्वीट में आगे कहा है कि हम इस देश सदा आभारी रहेंगे।

रविवार को जंतर-मंतर से हटाए गए थे पहलवान

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन अभी तक जंतर-मंतर पर चल रहा था, लेकिन रविवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने जंतर-मंतर से नई संसद भवन तक महापंचायत सम्मान के तहत कूच करने का ऐलान किया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को वहां जाने से पहले ही हिरासत में ले लिया था। इस दौरान पहलवानों के साथ धक्का-मुक्की की घटना भी हुई थीं। इसके बाद जंतर-मंतर से पहलवानों का पूरा आंदोलन खत्म कर दिया गया। इसके बाद साक्षी मलिक ने ट्वीट कर यह कहा था कि अभी उनका आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, हम जल्द ही अपनी अगली योजना का ऐलान करेंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बंगाल में तेजी से फैल रहा है कोरोना, TMC सासंद बाबुल सुप्रियो पत्नी समेत संक्रमित

Posted by - January 4, 2022 0
मंगलवार को देशभर में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में…

केरल में काम से लौट रहे CPI कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी ने RSS पर लगाया आरोप, जांच जारी

Posted by - February 21, 2022 0
केरल (Kerala) में आज तड़के थालास्सेरी में न्यू माहे के पास एक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के कार्यकर्ता की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *