Twitter के अकाउंट से उड़ गई चिड़िया, जल्द ही बदलेगा आइकॉन

120 0

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल गई है. अब जल्द ही ट्विटर पर नीली चिड़िया के बजाय एक्स लोगो देखने को मिलेगा. इलोन मस्क ने ब्लू बर्ड को ट्विटर से अलविदा कहने की तैयारी कर ली है. अगर आप एक्स डॉट कॉम पर जाएंगे तो ट्विटर खुल जाएगा. एलन मस्क और ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो का प्रोफाइल बैज भी बदल गया है. बैज में नीली चिड़िया की जगह X लिखा नजर आ रहा है.

फिलहाल, ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को बदला गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी नीली चिड़िया मौजूद है. अमेरिकी कंपनी आज इसकी भी विदाई कर देगी. नीचे आप देख सकते हैं कि ट्विटर की प्रोफाइल किस तरह बदली नजर आ रही है.

लिंडा याकारिनो ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिए ट्विटर का नया लोगो शेयर किया है. ट्विटर का लोगो बदलने में केवल 24 घंटे लगे, मस्क ने दो दिन पहले ही अपने 14.9 करोड़ फॉलोअर्स को एक्स लोगो का सुझाव देने के लिए इनवाइट किया, फिर उनमें से एक डिजाइन सेलेक्ट किया और इसे अपनी नई प्रोफाइल फोटो बना दिया

Twitter HQ पर भी दिखा X

सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर पर भी ट्विटर का नया लोगो नजर आया. सीईओ लिंडा याकारिनो ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हेडक्वार्टर की एक तस्वीर शेयर की. इसमें आप हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को X से सरोबर देख सकते हैं.

ट्विटर की नई सर्विस Threads को देंगी टक्कर

ट्विटर पर नए बदलाव के साथ यूजर्स को पहली बार कई नई चीजें करने का मौका मिलेगा. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग के अलावा बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट्स जैसे काम भी होंगे. यह नए मौकों, आइडिया, गुड्स और सर्विस के लिए ग्लोबल मार्केटप्लेस के तौर पर उभरेगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए कंपनी ट्विटर यानी X को बेहतर बनाएगी. इंस्टाग्राम के नए ऐप थ्रेड्स के लिए इसका मुकाबला करना वास्तव में मुश्किल होगा.

ट्विटर को रीब्रांड करना सेकंड चांस

याकारिनो ने इससे पहले ट्विटर को रीब्रांड करने के डिसीजन को सेकंड चांस बताया. उनके ट्वीट के मुताबिक, ये काफी कम बार होता है कि जब आपको बिजनेस लाइफ में एक और बड़ी छाप छोड़ने का दूसरा मौका मिलता है. ट्विटर ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ट्विटर ने हमारे बातचीत करने के तरीके को बदल दिया है, अब एक्स आगे बढ़ेगा और ग्लोबल टाउन स्क्वायर को बदल देगा

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

एंड्रॉइड फोन से लीक हो रही आपकी प्राइवेसी, गूगल और फेसबुक को मिल रहा डेटा

Posted by - October 16, 2021 0
नई दिल्ली । आपके एंड्रॉइड फोन में आपकी प्राइवेसी व डेटा सुरक्षित नहीं है। आपके फोन में पहले से इंस्टॉल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *