बिहारः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, बहन के ससुराल में मचाया आतंक

87 0

सीवान के पूर्व सांसद और राजद के बाहुबली नेता शहाबु्द्दीन के बेटे ओसामा पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। यह FIR मोतिहारी में दर्ज हुआ है। जिसके बदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में सीवान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मालूम हो कि मोतिहारी में शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है। शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल वालों के नजदीकी रिश्तेदारों ने ओसामा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि ओसामा ने अपनी बहन के ससुराल में आतंक मचाया है। अपने कई साथियों के साथ पहुंचे ओसामा ने मोतिहारी में दूसरे पक्ष के लोगों को धमकी दी। साथ कार्रवाइन लहराते हुए मारपीट भी की।

मोतिहारी के रोनी कोठी इलाके की घटना

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर बहन के ससुराल में मारपीट, फायरिंग और रंगदारी का आरोप लगा है। यह मामला मोतिहारी के रानी कोठी इलाके का है। मंगलवार की शाम जमीन विवाद में हुए मारपीट और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में आवेदन दिया गया। इसमें एक पक्ष से सैयद फरहान ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत 6 लोगों को नामजद किया है।

मुझे पहचानते हो, शहाबुद्दीन का बेटा हूं…

सैयद फरहान ने पुलिस शिकायत में बताया है कि ओसामा अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। कहा कि हमें पहचानते हो। सीवान से आए हैं। शहाबुद्दीन साहब का मैं बेटा हूं। इसके बाद मेरे ऊपर कारबाइन से हमला कर दिया। फरहान ने ओसामा पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बहन के ससुराल वालों की जमीन विवाद में दिखाई धौंस

बताया जाता है कि रानी कोठी के इफ्तेखार अहमद और इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चल रहा है। इफ्तेखार अहमद के लड़के की शादी मो. शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है। इस जमीन विवाद के बीच इम्तेयाज अहमद के बड़े बेटे फरहान अपने जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। जिसके लिए इफ्तेखार के परिजनों ने पहले भी उन्हें धमकी दी थी।

35-40 गाड़ियों से मोतिहारी पहुंचा था ओसामा

फरहान ने बताया कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पहले भी धमकाया था। इस बीच मंगलवार को जब वो जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे करीब 35-40 गाड़ी से आए। काम रोक दिया। जब हमने कहा कि कागजात देख लीजिए तो उन्होंने कागजात देखने से मना करते हुए हम पर हमला कर दिया। इस दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ किया। जो बाउंड्री करा रहे थे, उसे जेसीबी से गिरा दिया।

एएसपी बोले- सीवान का एक युवक गिरफ्तार, जांच जारी

मामले में मोतिहारी के एएसपी राज ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान हमला करने वाले सीवान के एक युवक औरंगजेब को गिरफ्तार किया गया है। एक जेसीबी को जब्त किया गया है। ओसामा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। छानबीन की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राहुल गांधी को मानहानि केस में अंतरिम राहत नहीं, गुजरात हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Posted by - May 2, 2023 0
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मानहानि केस में दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर मंगलवार (2 मई) को गुजरात…

संविधान दिवस समारोह : PM मोदी बोले- भारत लोकतंत्र की जननी है, दुनिया को बड़ी उम्मीदें

Posted by - November 26, 2022 0
देशभर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। कई वरिष्ठ राजनेताओं ने देश के नागरिकों को बधाई देने और…

PM मोदी ने गोरखपुर में रिसर्च सेंटर का कि[या लोकार्पण, खाद कारखाने-एम्स की रखी नींव

Posted by - December 7, 2021 0
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और…

BJP विधायक के बय़ान पर बवाल, जोधा-अकबर की नहीं हुई थी लव-मैरिज, सत्ता के लिए दांव पर लगाया था बेटी को

Posted by - September 28, 2021 0
मध्य प्रदेश: भोपाल जिले के हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने हिंदुत्व धर्म संवाद कार्यक्रम में कहा कि…

PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय का एक्शन, 5 जिलों के एसपी तलब, 150 पर एफआईआर

Posted by - January 7, 2022 0
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐक्शन लिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *