PM मोदी ने गोरखपुर में रिसर्च सेंटर का कि[या लोकार्पण, खाद कारखाने-एम्स की रखी नींव

344 0

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) का लोकार्पण करने के लिए गोरखपुर पहुंचे। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने ही खाद कारखाना और एम्स की नींव रखी थी। अब उन्होंने खुद अपने हाथों इसे जनता को समर्पित किया।

इस दौरान पीएम ने कहा,हमने तीन सूत्रों पर काम करना शुरू किया- यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग की और दुरुपयोग रोका। दूसरा लोगों को यूरिया के कार्ड दिए ताकि पता चले कि किस खेत को कैसे खाद की जरूरत है। तीसरा हमने यूरिया उत्पादन बढ़ाया। बंद पड़ चुके कारखानों को हम खोल रहे हैं। एक शुरू हो गया है बाकी अन्य भी आने वाले सालों में भी खुल जाएंगे। जिस तरह से भगीरथ जी गंगा को लेकर आए थे उसी तरह इस खाद कारखाने तक ईंधन को पहुंचाने के लिए ऊर्जा गंगा को लाया गया है। हल्दिया से गोरखपुर तक गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। इससे यहां तो ईंधन पहुंचा ही पूर्वी यूपी के कई शहरों में गैस पाइप लाइन से सस्ती गैस मिल रही है। मैंने कहा था कि गोरखपुर यूपी के विकास की धुरी बनेगा जो सच हो रहा है। यह कारखाना रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी देगा। पूर्वांचल में अनेक नए बिजनेस शुरू होंगे।

भीड़ देख अभिभूत हुए पीएम
पीएम ने कहा कि जब मैं मंच पर आया तो मैंने सोचा कि ये भीड़ है, लेकिन जब मैंने दूसरी तरफ देखा तो इतने दूर तक लोग फैले हुए हैं और झंडे हिला रहे हैं कि कुछ कह भी नहीं सकता। आपका प्यार और आशीर्वाद आपके लिए दिन रात काम करने की प्रेरणा देते हैं। पहले मैं 2016 में शिलान्यास करने आया था अब इनके लोकार्पण का भी सौभाग्य आपने मुझे दिया।

आज आईसीएमआर के रीजनल सेंटर को भी अपनी बिल्डिंग मिली। साथियों गोरखपुर में फर्टिलाइजर प्लांट और एम्स का शुरू होना कई संदेश दे रही है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो दोगुनी तेजी से काम होता है, आपदाएं भी अवरोध नहीं पैदा कर पातीं। तब परिश्रम भी होता है और परिणाम भी निकलता है। गोरखपुर का आज का आयोजन इस बात का भी सबूत है कि जब नया भारत ठान लेता है तो इसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

पीएम मोदी ने स्थानीय भोजपुरी भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गोरखपुर की जनता को प्रणाम किया। उन्होंने गोरक्षनाथ पीठ और रामप्रसाद बिस्मिल को भी याद किया। पीएम बोले- आप सब के बहुत बहुत बधाई।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किया रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का शुभारंभ
तीसरी परियोजना के रूप में पीएम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के अत्याधुनिक नौ लैब का शुभारंभ भी किया। अब गोरखपुर में ही हर तरह के टेस्ट हो सकेंगे।

अपने नाम को सही कर दिखाया- मोदी है तो मुमकिन है

सीएम योगी ने सभी गणमान्य लोगों का भी अभिवादन किया। सीएम ने कहा आज का ये कार्यक्रम पूर्वी यूपी के उस सपने को साकार करने जैसा है जो नामुमकिन सा हो गया था। पांच-पांच सरकारों ने तीन दशक तक इसे असंभव किया था उसे पीएम मोदी ने उसे अपने नाम की तरह मोदी है तो मुमकिन है जैसे साकार किया है। इसके लिए मैं पीएम का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

10 जून 1990 को बंद हो गया था यहां का फर्टिलाइजर कारखाना बंद हो गया था और किसी ने इसकी सुध लेने की कोशिश नहीं की। लेकिन पीएम ने आकर इसका शिलान्यास किया था, अब ये नया कारखाना पहले की तुलना में चार गुना बड़ा है और बनकर तैयार हो गया है। शिलान्यास पीएम के हाथ से हुआ और उद्घाटन भी उनके ही हाथ से हो रहा है।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मातम में बदली खुशियांः बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता को आया हार्ट अटैक, गिरते गई जान

Posted by - December 13, 2022 0
कोरोना महामारी के बाद बीते कुछ महीनों से हार्ट अटैक की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। राह चलते, छींक…

बिहार में फिर से रारः बीजेपी के मंत्री ने किए तबादले तो नीतीश कुमार ने रोका आदेश, जानिए कैसे बढ़ रही तनातनी

Posted by - July 9, 2022 0
बिहार सरकार में बीजेपी और जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता…

तेलंगाना बीजेपी नेता की गाड़ी से 1 करोड़ कैश बरामद, उपचुनाव में होना था इस्तेमाल

Posted by - October 18, 2022 0
तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाले है. तेलंगाना में नलगोंडा जिला पुलिस वाहनों की…

यूपी के BJP सांसदों से पार्टी ने मांगा रिपोर्ट कार्ड, टिकट की रेस में शामिल होने के लिए करने होंगे ये काम

Posted by - June 20, 2023 0
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य…

4 राज्यों में उपचुनाव के नतीजों में BJP को झटका, TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रीयो जीते, जानिए बाकी सीटों का हाल

Posted by - April 16, 2022 0
चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *