पश्चिम बंगाल के विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी, ममता बनर्जी बोलीं- दूसरे सूबों से कम है तनख्वाह, 40 हजार की मिलेगी Hike

85 0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य के विधायकों के वेतन में 40 हजार रुपये प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की। खास बात है कि मुख्यमंत्री के वेतन में कोई संशोधन नहीं किया गया है। ममता का कहना है कि लंबे अरसे से वो वेतन ले ही नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कम है। इसलिए यह फैसला किया गया है कि उनके वेतन में 40 हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की जाएगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बंगाली नव वर्ष पोलिया बैसाख को राज्य दिवस के रूप में मनाने का एक प्रस्ताव बृहस्पतिवार को पारित किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सदन में कहा कि राज्य के राज्यपाल इस प्रस्ताव को मंजूरी दें या नहीं, इस दिन को बंगाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

पोलिया बैसाख से जुड़े प्रस्ताव का बीजेपी ने किया विरोध

पश्चिम बंगाल के 294 सदस्यीय सदन में 167 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान करते हुए प्रस्ताव पारित किया। भाजपा के 62 विधायक 20 जून को राज्य दिवस के रूप में मनाना चाहते हैं। इस दिन बंगाल विधानसभा ने विभाजन के पक्ष में मतदान किया था। इन विधायकों ने आज प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाला। आईएसएफ ने मतदान में भाग नहीं लिया।

विधानसभा में नियम 169 के तहत एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें पोइला बैसाख को बांग्ला दिवस के रूप में मनाने और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के बांग्लार माटी, बांग्लार जॅल (बंगाल की मिट्टी, बंगाल का पानी) को राज्य गीत बनाने का प्रस्ताव किया गया है। बनर्जी ने कहा कि वो रवींद्रनाथ टैगोर के बांग्लार माटी बांग्लार जॅल को बंगाल का आधिकारिक गीत बनाने के प्रस्ताव का समर्थन करती हैं।

ध्यान रहे कि बंगाल के लोग 20 जून को पसंद नहीं करते हैं। यह दिन हिंसा और रक्तपात का पर्याय है। ये विभाजन को राज्य स्थापना दिवस के रूप में चिह्नित करता है। ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि केंद्र का राज्य के स्थापना दिवस के रूप में 20 जून का दिन चुनना गलत है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली पुलिस की याचिका पर हाईकोर्ट ने शशि थरूर को जारी किया नोटिस

Posted by - December 1, 2022 0
दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बरी किए जाने…

पटियाला में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगा कर्फ्यू, पंजाब सरकार ने हिंसा के बाद उठाया सख्त कदम

Posted by - April 29, 2022 0
पंजाब के पटियाला (Patiala) में हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. पटियाला डीएम ने जिले में…

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने ली शपथ, लगभग दो साल का होगा कार्यकाल

Posted by - November 9, 2022 0
भारत को आज 50वां मुख्य मुख्य न्यायधीश मिला। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश…

बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- 75 दिन तक 18 से 59 साल तक के लोगों को फ्री मिलेगा बूस्टर डोज

Posted by - July 13, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक और सौगात दी है। दरअसल कोरोना के बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *