बाजार से खरीदकर नहीं बल्कि खुद से परिधान बनाकर ग्रामीण युवतियों ने रैंप शो किया

685 0

Ranchi awaz live

प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड के वेशभूषा पहनावा को भी बढ़ावा देने का हो रहा प्रयास

रांची – टाटीसिल्वे में अवस्थित दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र (मेगा स्किल सेंटर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हमर झारखंडी परिधान प्रतियोगिता का आयोजन प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी युवतियां झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की थी जो झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना के माध्यम से एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा टाटीसिल्वे में सिलाई मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. इस प्रतियोगिता में झारखंडी वेशभूषा एवं परिधान को रैंप शो पर चलकर प्रदर्शित किया गया. गौरतलब यह है कि यह सभी परिधान सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा ही बनाई गई थी बाजार से खरीदा हुआ यह कोई परिधान नहीं था. इस प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड के वेशभूषा पहनावा को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 19 बैच की छात्राओं ने भाग लिया एवं इसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिया गया साथ ही साथ संबंधित बेच के शिक्षिका को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

इस प्रतियोगिता में रैम शो के साथ-साथ रंगारंग नागपुरी डांस गीत एवं मोटिवेशनल शेरो शायरी का भी आयोजन किया गया. ग्रामीण युवतियों द्वारा इस प्रकार के प्रदर्शन प्रस्तुत करने से यह प्रमाणित होता है कि गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं है उनके हाथों में भी अनेकों हुनर है. बस इस हुनर को उनको निखारने के लिए उचित मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएसडीएम के अपर सचिव रेजुश ब्रह, विशिष्ट अतिथि आईटी मैनेजर विवेक कृष्णा, मैनेजर जेएसडीएम राजन कुमार एवं एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सीए हरनाम सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक ने भी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी टेक्नोलॉजी को अपने जीवन में उतारे और कोशिश करें की मोबाइल का सदुपयोग अपने जीवन में करें. उक्त प्रतियोगिता का संचालन केंद्र प्रबंधक प्रियंका के द्वारा किया गया। फैशन डिजाइनिंग की ट्रेनर आरती, सरवर आलम के साथ-साथ सभी शिक्षिका सभी स्टाफ उपस्थित थें.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

न्यूयॉर्क में फायरिंग करने वाले की हुई पहचान, जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम

Posted by - April 13, 2022 0
अमरीका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन सबवे मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने गोलीबारी…

कोयला तस्करी पर लगाम का दावा फेल- सिंदरी इलाके में फल फूल रहा कोयले का अवैध कारोबार

Posted by - July 8, 2022 0
झारखंड में शासन और प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोयला तस्कर सक्रिय हैं कोयले के कारोबार और तस्करी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *