‘मर जाना कबूल, पर BJP के साथ कभी नहीं मिलाएंगे हाथ’- CM नीतीश कुमार

133 0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ फिर जाने के सवाल पर कहा कि वह अब कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जा सकते हैं. उन्हें मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है. जो इसको लेकर हवा उड़ा रहे हैं, वो लोग हवा उड़ाना बंद कर दें. अब तो यह सवाल ही नहीं पैदा होता है कि वह बीजेपी के साथ जाएंगे. बता दें कि बीते दिन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी ने प्रस्ताव पारित कर नीतीश कुमार के साथ फिर नहीं जाने का संकल्प लिया है.

बीजेपी के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने यह बात कही है. साथ ही नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को फंसाने का भी आरोप बीजेपी पर लगाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें अल्पसंख्यक का भी वोट मिला, अब भाजपा वाले सब भूल गए कि वोट कैसे मिला था. इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब बोल रहे हैं. हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे. अब ये लोग जो आ गए हैं, सब कुछ बदल रहे हैं. नाम बदल रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई. ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है. हमें तो मर जाना कबूल है, उनके साथ जाना कबूल नहीं है.

अब हम नीतीश से घोखा खाने वाले नहीं- जायसवाल

उधर, बिहार बीजेपी इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि समूचे राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ बता दिया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर से हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री कुमार की पार्टी जनता दल- यूनाइटेड (जदयू) ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) व कांग्रेस के साथ सरकार बना ली थी. संजय जायसवाल ने कहा, “हमने नीतीश कुमार के साथ फिर से हाथ मिलाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अफवाहों को खत्म करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री में पेंडुलम की तरह दोलन करने की प्रवृत्ति है, लेकिन हम उनके हाथों फिर से धोखा खाने वाले नहीं हैं.”

प्रधानमंत्री के भरोसे को नीतीश ने तोड़ा- जायसवाल

संजय जायसवाल ने कहा, नीतीश कुमार काफी अलोकप्रिय हैं. उनकी अलोकप्रियता की वजह से ही उनकी पार्टी जदयू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन किया था, जबकि हमारा प्रदर्शन बेहतर था. प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा करने का फैसला कर उदारता दिखाई और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने. लेकिन, वह आदतन विश्वासघाती हैं. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री द्वारा उन पर जताए गए भरोसे का गलत इस्तेमाल किया.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

UP: अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे जेलों में बंद कैदी, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच योगी सरकार ने जारी किया आदेश

Posted by - January 1, 2022 0
यूपी में कोरोना संक्रमण (UP Corona Infection) और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया…

ममता बनर्जी ने भवानीपुर से भरा पर्चा, 30 सितम्बर को है उपचुनाव

Posted by - September 10, 2021 0
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर (Bhawanipur) सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस…

बिहारः लॉकअप में पुलिस की मदद से चल रही थी शराब पार्टी, दो कांस्टेबल और 5 कैदी गिरफ्तार

Posted by - December 2, 2022 0
बिहार में साल 2016 से शराबबंदी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताते…

7th Pay Commission: इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट अवधि 60 से बढ़ाकर 62 साल करने की घोषणा

Posted by - January 31, 2022 0
सरकारी कर्मचारियों को साल के पहले महीने में तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों के सेवानिवृति अवधि में बढ़ोतरी की है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *