बिहारः समस्तीपुर में स्टेशन पर ट्रेन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर, डेढ़ घंटे बाद GRP ने टली हालत में किया गिरफ्तार

260 0

शराबबंदी के सख्त कानून के बाद भी बिहार में शराब पीने के ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ताजा मामला एक ट्रेन ड्राइवर से जुड़ा है. यात्रियों से भरी ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा कर उक्त ड्राइवर बाजार में शराब पीने चला गया. सिग्नल मिलने के बाद भी जब ट्रेन नहीं चली तो यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू किया. जिसके बाद स्टेशन के कर्मचारियों ने ड्राइवर की खोज शुरू की तो वह ट्रेन से गायब मिला. इस दौरान करीब एक घंटे सात मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.

बाद में जीआरपी ने उक्त ड्राइवर को स्टेशन के पास में स्थित बाजार से नशे की हालत में गिरफ्तार किया. मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आया है. जहां के सहरसा-खगड़िया रेलखंड पर स्थित हसनपुर स्टेशन 05278 समस्तीपुर सहरसा सवारी गाड़ी के ड्राइवर करणवीर यादव उर्फ मुन्ना ने ट्रेन को खड़ी कर शराब पीने चला गया. बताया गया कि उक्त ट्रेन समस्तीपुर से सहरसा से लिए शाम 4.05 मिनट पर रवाना हुई थी. शाम 5.41 बजे हसनपुर स्टेशन पर पहुंचने पर पता चला कि राजधानी एक्सप्रेस की क्रॉसिंग है.

क्रॉसिंग की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को स्टेशन पर खड़ी कर लोको पायलय करणवीर यादव और सहायक लोको पायलट ट्रेन से उतर गए. जिसके बाद करणवीर ने सहायक लोको पायलट को कहा कि राजधानी के आने में अभी देर लगेगी. तबतक बाजार घूमकर आता हूं. इसके बाद वह पास में स्थित हसनपुर बाजार गया. जहां कहीं से उसे शराब की बोतल मिल गई. इसके बाद वह शराब पीने लगा. पीते-पीते वह नशे में इतना टली हो गया कि बाजार में ही चाय की दुकान पर हंगामा करने लगा.

इधर राजधानी के गुजरने के बाद सवारी गाड़ी को पासिंग लाइट मिली. लेकिन इसके बाद भी ट्रेन के नहीं खुलने पर यात्री हंगामा करने लगे. इसके बाद ड्राइवर की खोज-खबर शुरू हुई तो उसे जीआरपी ने बाजार से नशे की हालत में गिरफ्तार किया. ड्राइवर नशे में इस कदर धुत्त था कि खड़े हो पाने की स्थिति में भी नहीं था. ऐसे में दूसरे लोको पायलट को बुलवा कर ट्रेन को रवाना करवाया गया. तबतक करीब डेढ़ घंटे तक यात्री परेशान होते रहे. जीआरपी थाने में भी नशे में धुत्त ड्राइवर हंगामा कर रहा था. उसे गिरफ्तार करने के बाद उसपर मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की छानबीन कर रही हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भीषण गर्मी – आंगनबाड़ी में पंखा, पानी नदारत, ग्रामीण ने सेविका सहायिका को बताया जिम्मेदार

Posted by - June 15, 2022 0
भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों को सुविधा के रूप कुछ भी नहीं नसीब हो रहा।…

बिहार में अमित शाह का नीतीश पर हमला, बोले- वो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं

Posted by - September 23, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के सीमांचल इलाके के दौरे पर हैं। अमित…

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए जारी की तिथि, कब तक भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म

Posted by - September 16, 2022 0
छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित विवरणी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरकर दो प्रतियों में अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *