शिक्षक की भूमिका में दिखे डीएम , जांची बेटियों की शैक्षिक गुणवत्ता

320 0

पाठशालाओं में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे डीएम ने शुक्रवार को +2 राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई के प्रशाल में “उत्कृष्टता की ओर शिक्षा संवाद ” कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बेटियों को खूब पढ़ाने के साथ उनका क्षमतावर्धन और ज्ञानवर्धन किया। इस दौरान डीएम ने बच्चों से प्रश्न पूछकर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता जांची और उनके प्रदर्शन को सैल्यूट किया।

डीएम ने उत्कृष्टता की ओर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कहा कि नियमित पठन – पाठन के साथ आपस में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में संवाद करें और अपना व्यक्तित्व निखारें। उन्होंने मौके पर विद्यालय की दो बेटियों को हिंदी और अंग्रेजी में आपसी संवाद कराया और इसके जरिए उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। डीएम ने स्कूली बेटियों को जीवन का लक्ष्य तय कर  पढ़ाई करने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि इससे उद्देश्य को हासिल करना मुमकिन हो सकेगा।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने वर्ग नवम , दशम , ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि अभी जितना अधिक मेहनत करोगी , भविष्य में उतना कम पढ़ना पड़ेगा। उन्होंने इस चार साल की पढ़ाई को व्यक्तित्व निर्माण के लिए अहम करार देते हुए कहा कि इसमें कोताही का मतलब है असफलता को गले लगाना। डीएम ने बेटियों को प्रतिभाशाली करार देते हुए कहा कि आप मेहनत करें , सफलता आपकी कदम चूमेंगी। श्री सिंह ने बेटियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

डीएम श्री सिंह ने इस दरम्यान शिक्षक – शिक्षिकाओं को भी निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के प्रचार – प्रसार के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने शिक्षा को मूलाधार बताते हुए कहा कि समग्र विकास इसी पर निर्भर करता है। डीएम ने स्कूल की शैक्षिक व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि इसमें और सुधार करें ताकि बेहतर परिणाम परिलक्षित हो सके।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , डीपीओ शिव शंकर शर्मा , पारस कुमार , एपीओ रुस्तम अली , शिक्षिका साधना सिन्हा आदि ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया।

जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने कार्यक्रम का सलीके से संचालन कर इसे गरिमा प्रदान किया वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्नेहलता ने धन्यवाद ज्ञापन कर इसके समापन का ऐलान किया।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कार्यक्रम के दरम्यान इंटरमीडिएट 2022 और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बेटियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के साथ उनकी प्रतिभाओं को हॄदयतल से सलाम किया।

उन्होंने इसी संदर्भ में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर हर नागरिक को स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण में दिलचस्पी लेने का संदेश दिया। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक – शिक्षिका के साथ छात्रा उपस्थित थी। कार्यक्रम उत्साह और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना के साथ ओमिक्रॉन से भी लड़ेगी यह दवा, डॉक्टरों ने तैयार किया उपचार

Posted by - January 6, 2022 0
एमजीएम मेडिकल कॉलेज और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इंदौर ब्रांच ने कोरोना संक्रमितों के लिए उपचार प्रोटोकॉल तैयार किया है।…

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 गिरफ्तार

Posted by - December 24, 2021 0
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *