पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश के विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

113 0

बांग्लादेश के फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। ढाका से काठमांडू (Dhaka to Kathmandu) जा रहे बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस (Biman Bangladesh Airlines) के विमान में 77 यात्री सवार थे और उड़ान के बीच में तकनीकी खराबी आने के बाद शुक्रवार को पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे (Jayprakash Narayan Airport) पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। विमान पटना हवाईअड्डे के ऊपर उड़ान भर रहा था, तभी उसके पायलट को कुछ तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ था।

पटना में हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद उड़ान लगभग दोपहर 12 बजे सफलतापूर्वक उतारा गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजीनियर अब समस्या का पता लगाने और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।

हालांकि समाचार एजेंसी एएनआई ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के हवाले से बताया, “ढाका से काठमांडू जाने वाली बिमान बांग्लादेश की उड़ान 371 को तकनीकी समस्या के कारण पटना (बिहार) की ओर मोड़ दिया गया। यह 12:00 IST पर सुरक्षित रूप से पटना में उतरा। इस विमान में 77 यात्री सवार हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

पटना एयरपोर्ट पर करीब तीन घंटे बीतने के बाद भी बांग्लादेश की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर ही है। यात्रियों को तो फ्लाइट से नीचे नहीं उतरने दिया गया, लेकिन उनके खाने-पीने के सामान की फ्लाइट में ही व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी तक विमान ठीक नहीं किया गया है। पटना एयरपोर्ट पर यह कोई पहली घटना नहीं हुई है। इससे पहले इस तरह की घटना हो चुकी है। करीब एक साल पहले भी बांग्लादेश की ही फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी और लगभग दो घंटे के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी थी।

बता दें कि पिछले महीने ही शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इंडिगो की फ्लाइट 6E897 सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण विमान को शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। हालांकि बाद में सभी यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शांति समिति निमारंग की बैठक, सौहार्दपूर्वक बकरीद मनाने का निर्णय

Posted by - July 8, 2022 0
शुक्रवार को मदरसा इस्लामिया नीमा रंग के मैदान में शांति समिति निमारंग की बैठक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *