बिहार में भी होगा खेल ? लालू यादव बोले- यहां कुछ नहीं होने देंगे

98 0

देश में जब महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथलपुथल सुर्खियां बटोर रही हैं, उस बीच बिहार में आज एक खास कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बायोग्राफी पटना में रिलीज़ हुई है, जिसका नाम ‘अतरंग दोस्तों की नज़र से- नीतीश कुमार’ है, इस किताब का विमोचन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया.

इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखे हमले बोले. लालू यादव ने कहा कि हमारा देश टूट रहा है, लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं, वो डाका डाल रहे हैं. गरीबी मिटाने की बात नहीं हो रही है, लेकिन संविधान पर हमला किया जा रहा है.

लालू ने बताया नीतीश संग दोस्ती का किस्सा

लालू ने बताया कि नीतीश और मैं काफी वक्त तक साथ में रहे हैं, हम दोनों दिल्ली की सरकार में भी रहे, बिहार में भी साथ मिलकर काम किया. बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, लेकिन उनसे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है वो हर रोज़ विधायक खरीद रहे हैं.

कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने देश में इस वक्त लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने का काम किया जा रहा है, लेकिन हम लोग इसका एकजुट होकर सामना करेंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का केंद्र सरकार पर ये हमला उस वक्त आया है, जब महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल के बाद बिहार का घटनाक्रम भी तेज़ी से बदला है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने बयान दिया है कि जदयू के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं.

कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने साफ किया कि बिहार में भी लोगों को तोड़ने की कोशिश हो रही है, लेकिन हम यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं होने देंगे. बिहार कभी हिलता-डुलता नहीं है. कार्यक्रम से पहले लालू यादव ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर भी बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि वह देश के बड़े नेता हैं, वह एक ताकत हैं जिन्हें हिलाने की कोशिश हुई है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार ने एनसीपी के कुछ विधायकों को लेकर शिंदे सरकार को ज्वाइन कर लिया है. अजित पवार सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि एनसीपी के आठ नेताओं को मंत्री बनाया गया है. महाराष्ट्र में अब बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) की सरकार चल रही है. महाराष्ट्र में हुई इस घटना के बाद से ही देश में राजनीतिक माहौल गर्माया है, जिसके बाद बिहार में भी बयानबाजी का दौर चला है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जातिगत जनगणना पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, जाति गिनने पर रोक लगाने वाली याचिका पर 20 को बहस

Posted by - January 11, 2023 0
बिहार में हो रही जातिगत जनगणना पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट…

प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के लिए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Posted by - July 2, 2022 0
जिलाधिकारी यशपाल मीणा और हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से 2022 में नवीं कक्षा में नामांकन…

बिहारः साथ में नाचने का विरोध करने पर डांसर और भोजपुरी गायक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक

Posted by - November 16, 2022 0
बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि मामूली बात पर लोगों को गोली मार देते हैं। ताजा…

बानाडीह गांव में बाबा गरभू का सलौनी पूजा संपन्न, रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

Posted by - July 4, 2022 0
गिद्धौर ।प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में अवस्थित ऐतिहासिक गरभू स्थान में रविवार को देर संध्या बाबा गरभू…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *