विष्णु कापरी हत्याकांड का खुलासा, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार, एसडीपीओ ने दी जानकारी

270 0

जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी के समीप झाड़ियों से घिरे खेत से बरामद किया गया मृतक विष्णु कापरी हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले को लेकर जामा थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजन देवघर जिले के पालो जोरी थाना क्षेत्र के कडरासाल गांव के रहने वाले राज कुमार कापरी ने जामा थाना में 11 अक्टूबर को लिखित आवेदन दिया था जिसमें जामा थाना कांड संख्या 80/22 दर्ज किया गया।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी के नेतृत्व में छापेमारी कर देवघर जिले के पालो जोरी थाना क्षेत्र के कडरासाल गांव से अभियुक्त बीरेन्द्र कुमार भंडारी, सुनीता देवी, तथा दुमका जिले के जर मुंडी थाना क्षेत्र के बन कट्टी गांव से एक अभियुक्त कामदेव ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

वहीं दो अभियुक्त डोमन भंडारी और प्रद्युम् भंडारी का भी इस घटनाक्रम क्रम में शामिल होने की बात सामने आयी है। जिसकी तलाश जारी है। घटना का मुख्य कारण हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी का मृतक विष्णु कुमार कापरी के साथ प्रेम प्रसंग सामने आया है।

पुलिसिया पूछताछ में मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि सुनीता देवी और उसके प्रेमी मृतक विष्णु कुमार कापरी ने मिलकर सुनीता के पति वीरेंद्र कुमार भंडारी को मौत का घाट उतारने का प्लान बनाया था। बनाए गए प्लान के मुताबिक प्रेमिका सुनीता देवी ने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए घटनास्थल पर लेकर आया था तभी मृतक विष्णु कुमार कापरी आया और प्लान के मुताबिक सुनीता के पति वीरेंद्र कुमार भंडारी पर धारदार हथियार से हमला किया जिसमें वीरेंद्र कुमार भंडारी किसी तरह बचकर जख्मी हालत में घर भाग गया

वही मृतक विष्णु कुमार का प्री झाड़ी में छिप गया उसके बाद रात्रि करीब 9:30 बजे वीरेंद्र कुमार भंडारी अपने पिता निबंध अपने सहयोगी आरोपियों को साथ लेकर आया और घटना को अंजाम दिया। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर तीन स्मार्ट फोन और अभियुक्त बीरेन्द्र कुमार भंडारी एवं सुनीता देवी चप्पल बरामद किया गया है।

वहीं घटना को लेकर बता दें कि जामा पुलिस ने जामा थाना क्षेत्र के कैराबनी गांव गुणाधर मांझी से खेत से बीते दिनों मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया था। मृतक का पहचान देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के कड़रासाल गांव के 22 वर्षीय विष्णु कुमार कापरी के रूप में हुई थी ।

घटना की जानकारी मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहीं मृतक पालोजोरी थाना क्षेत्र के होने के कारण पालोजोरी थाना की पुलिस भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से ही एक को हिरासत में लिया गया था और जरमुंडी थाना क्षेत्र के बनकटटी गांव से एक महिला आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्टूडेंट लीडर की गिरफ्तारी पर AMU में बवाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर छात्रों ने जड़ा ताला

Posted by - September 23, 2023 0
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में छात्रों का बवाल काफी बढ़ गया है. शनिवार की सुबह छात्रों के एक समूह ने…

पटना में ज्वेलरी दुकान के मालिक से हथियारबंद अपराधियों ने लूटे दो किलो सोना और दो लाख नकद

Posted by - November 24, 2022 0
पटना. पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस खुली चुनौती देते हुए पटना से सटे बिहटा के…

मौलाना सज्जाद नोमानी के बोल: उडुपी, मैसूर, बेंगलुरु में लड़कियों के हिजाब खींचे गए, राजस्‍थान में घूंघट उतार कर देखें

Posted by - June 13, 2022 0
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में फैला और चर्चा का एक मुद्दा बना। हालांकि हिजाब विवाद पर…

निचितपुर हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मासस ने किया धरना प्रदर्शन

Posted by - November 17, 2022 0
कतरास। मार्क्सवादी समन्वय समिति ने निचितपुर हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर किया एक दिवसीय धरना…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *