रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के साथ 24713 करोड़ रुपए की डील रद्द की

293 0

उद्योगपति मुकेश अंबानी फ्यूचर ग्रुप के साथ चल रही डील को लेकर काफी चर्चा में थे। इस डील से कहा जा रहा था कि वो भारत के रिटेल किंग बन जाएंगे लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने शनिवार को फ़्यूचर ग्रुप के साथ 24,713 करोड़ की डील को कैन्सल कर दिया है। इस डील के कैन्सल करने के पीछे का कारण फ्यूचर ग्रुप के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने इस डील के खिलाफ वोट करना बताया है। इसको लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान भी जारी किया है।

क्यों हुई डील कैन्सल?
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने बयान में कहा है कि “फ़्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के सुरक्षित कर्ज़दाताओं ने प्रस्तावित योजना के ख़िलाफ़ वोट किया है इसलिए इस डील को लेकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।” इससे पहले शुक्रवार को फ्यूचर ग्रुप ने जानकारी दी थी कि उसके शेयरधारकों एवं असुरक्षित ऋणदाताओं ने इस डील को अपनी स्वीकृति दे दी है, लेकिन सुरक्षित कर्जदाताओं ने इसे स्वीकृति नहीं दी है।

रिटेल किंग नहीं बन पाएंगे अंबानी!
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल के 200 बिग बाजार स्टोर का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया था। कहा जा रहा था कि रिलायंस 250 और रिटेल स्टोर्स को अपने नियंत्रण में लेलेगा और फिर रिटेल की दुनिया में बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा। अब इस डील के कैन्सल होने से मुकेश अंबानी रिटेल की दुनिया में किंग शायद ही बन पाएं।

Amazon चाहता था डील हो जाए कैन्सल
गौरतलब है कि अगस्त 2020 में फ़्यूचर ग्रुप ने रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक और वेयरहाउस सेगमेंट में काम करने वाली अपनी 19 कंपनियां को 24,713 करोड़ की डील के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को बेचने की घोषणा की थी। इसका अमेजन ने विरोध भी किया था और आज भी इसको लेकर कानूनी लड़ाई जारी है। अमेजन ने वर्ष 2019 में 1500 करोड़ रुपये में फ्यूचर कूपन में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। ये कंपनी फ्यूचर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आपका भी है एसबीआई में अकाउंट तो हो जाइये सतर्क -सोमवार तक इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई में होगी दिक्कत

Posted by - October 8, 2021 0
बिजनेस  : डिजिटल ट्रांजैक्शन पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक…

Xiaomi India के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, कंपनी की 5,551 करोड़ की संपत्ति जब्त

Posted by - April 30, 2022 0
टेलीकॉम फर्म शाओमी इंडिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने बैंक खातों में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *