Stock Market धड़ाम: लगभग 2 महीनों में पहली बार 59 हजार से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट

397 0

Stock Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडिक्स सेंसेक्स लगभग 2 महीनों में पहली बार 59,000 से नीचे आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18 हजार के नीचे कारोबार कर रहा है। दोपहर 1.35 बजे सेंसेक्स 1171.11 अंक (1.96 फीसदी) लुढ़ककर 58,464.90 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान निफ्टी 331.45 अंक (1.87 फीसदी) लुढ़ककर 17,433.35 पर था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.56 अंक नीचे 59,433.45 पर था। वहीं निफ्टी 56.30 अंक नीचे 17708.50 पर था।

कारोबार के दौरान एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 17,500 के स्तर से नीचे चला गया। निफ्टी ने आज छह महीने में सबसे बड़ा करेक्शन देखा। सूचकांक ने अब तक के उच्चतम स्तर से 1,000 अंक या 5 फीसदी से अधिक का करेक्शन किया। निफ्टी बैंक में अब तक के उच्चतम स्तर से 4,000 या 10 फीसदी से अधिक करेक्शन आया।

रिलायंस के शेयर धड़ाम
अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको को अपनी तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के सौदे के पुनर्मूल्यांकन की घोषणा की। इसके बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार गिरावट आई। यह 102.25 अंक (4.14 फीसदी) नीचे 2370.50 पर पहुंच गए। मौजूदा समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1504260.39 करोड़ रुपये है।

इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी में है। बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक भी लाल निशान पर हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *