धनबाद. लोयाबाद थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 10 हजार रू रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा.एसीबी टीम रिश्वतखोर मनोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि लोयाबाद थाना में छोटा बाबू मनोज कुमार मिश्रा केस को हल्का करने एवं दो नाम हटाने के लिए परिवादी से 30 हजार रू घूस की मांग कर रहे थे.पड़ोसी से विवाद में मो. शकील के परिवार के कई सदस्यों के विरुद्ध लोयाबाद थाना में कांड दर्ज हुआ था.
शिकायतकर्ता मो. शकील रिश्वत देकर काम नही कराना चाहते थे इसलिए उन्होंने एसीबी में शिकायत की.
एसीबी की टीम ने जांच उपरांत शिकायत को सही पाते हुए लोयाबाद थाना में पदस्थापित छोटा बाबू मनोज कुमार मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. बुधवार को टीम ने मनोज कुमार मिश्रा को करकेंद मोड़ से 10 हजार रू रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.