चांदमारी में अपराधियों ने सात लाख के केबल काटा, क्षेत्र में बिजली, जलापूर्ति ठप, कोयला उत्पादन बाधित

341 0

धनसार : धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी आठ नंबर बस्ती स्थित वर्कशाप के पास लगभग एक दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने सोमवार की देर रात धावा बोलकर सात लाख का केबुल लूट लिया।

वर्कशाप के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर में गोलकडीह की ओर से आए मेन बिजली लाइन तार को रस्सी से सटाकर ट्रिप करा दिया। इससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया। ट्रांसफार्मर के पास आने वाले तीन रास्तों को भी कटीली तार, बैर पेड़ की डालियों और पत्थर से अवरुद्ध कर दिया। इसके बाद बिजली पोल पर चढ़कर आराम से लगभग सात लाख के केबल काट लिया। फिर नीचे ट्रांसफार्मर में लगे तार के कनेक्शन को काटकर फरार हो गए।

घटना के बाद चांदमारी, गोलकडीह, बेरा, दोबारी, विक्टरी कोलियरी, मांझी बस्ती आदि इलाकों मे देर रात से पानी और बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। कोयला उत्पादन भी प्रभावित हो गया। घटना की जानकारी कर्मियों व लोगों को सुबह में हुई।

स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्कशाप के पास सीआइएसएफ जवान के तैनात रहने के बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह में प्रबंधन के निर्देश पर कर्मी मौके पर पहुंचे।

धनसार थाना को घटना की जानकारी दी गई। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। सुबह से लगभग 11 बजे तक किसी तरह केबल जुगाड़ कर लगाया गया। इसके बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की गई। पुलिस घटना की छानबीन में लगी हुई है।

मालूम हो कि बस्ताकोला क्षेत्र में आए दिन केबल चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद पुलिस और सीआइएसएफ के जवान गंभीर नहीं हैं। बीसीसीएल प्रबंधन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

बताते है कि लोहा और केवल चोरी चरम पर है इस इलाका मे हो रही लोहा और केबल चांदमारी कांटाघर के पास पंकज नामक व्यक्ति के लोहागोदाम मे खपाया जा रहा है। इसके पूर्व चांदमारी में दिनदहाड़े 29 जुलाई को लाखों का केवल लूटने के लिए पेलोडर चालक पर अपराधियों ने पथराव किया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दुःखद- मकान गिरने से पत्नी की मौत के बाद रिम्स में इलाजरत पति प्रदीप गुप्ता की भी मौत

Posted by - September 2, 2021 0
कतरास ।भगत मोहल्ला में सात दिन पूर्व मकान ढहने की घटना से घायल हुए प्रदीप गुप्ता का रांची रिम्स में…

बंगाली कल्याण समिति महिला शाखा ने की प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो योजना की शुरुआत 

Posted by - September 6, 2021 0
धनबाद: शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर “बंगाली कल्याण समिति”की महिला शाखा द्वारा  समाज कल्याणकारी योजना “प्रगति के पथ पर आगे…

गोपालीचक में आउट सोर्सिंग शुरू होने से पहले बम चला, माहौल गर्म, दीवाल का प्लास्टर गिरा

Posted by - March 6, 2023 0
पुटकी। पुटकी थाना अन्तर्गत गोपालीचक दो नम्बर में सोमवार को दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास असामाजिक तत्वों के द्वारा…

बंगाली कल्याण समिति का प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो कार्यक्रम में प्रशिक्षण जारी

Posted by - September 11, 2021 0
धनबाद : धनबाद के समजिक् संस्था”बंगाली कल्याण समिति” के महिला शाखा द्वारा समाज कल्याणकारी योजना “प्रगति के पथ पर आगे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *