कतरास। आम आदमी पार्टी नेता दीप नारायण सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। श्री सिंह ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र के माध्यम से ट्वीट और मेल कर कहा है कि मैं झारखंड आंदोलनकारी हूं और (2019 झारखंड विधानसभा चुनाव) में टुंडी विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रहा हूं।
आम आदमी पार्टी विधानसभा प्रत्याशी के रूप में पूरे झारखंड प्रदेश में मुझे सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान में मैं उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी एवं निकाय चुनाव समिति (झारखंड प्रदेश) का सदस्य हूं। उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के सात जिलों में से चार जिलों में अथक परिश्रम कर जिला कमेटी का गठन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।
विदित हो कि वर्तमान झारखंड प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी एवं वर्तमान प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों की झारखंडी विचारधारा की कमी/ अनुभव हीनता एवं आम आदमी के विचारधारा के विपरीत सोच, (सुविधा भोगी ,अय्याशी) प्रवृत्ति के होने के कारण झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक संरचना खड़ी होने की संभावना नहीं हो पा रही है । और मुझे इन लोगों के साथ संगठनात्मक कार्य करने में असहजता महसूस होने लगी है। इसलिए मैं संगठन के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं।