उपायुक्त ने असंगठित श्रमिकों से की ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

265 0

धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने असंगठित श्रमिकों से ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित श्रमिकों का नेशनल डाटाबेस तैयार कर रहा है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद असंगठित श्रमिक बहुत सारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आज पांच जागरूकता रथ को रवाना किया है। असंगठित श्रमिक कैंप में जाकर अवश्य रजिस्ट्रेशन कराएं। पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है।

31 दिसंबर तक जिले के 8.81 लाख असंगठित श्रमिकों का निबंधन करने का न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनी तथा रोड सेल में काम करने वाले वैसे श्रमिक, जिनका प्रोविडेंट फंड नहीं कटता है, वे भी इसमें निबंधन करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन नेशनल डाटा अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर (एन.डी.यू.डबल्यू.) की वेबसाइट पर सीएससी द्वारा करने की सुविधा प्रदान की गई है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद प्रत्येक श्रमिक को 12 अंकों का विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जाएगा। जिसकी वैधता आजीवन रहेगी। इसमें निबंधन कराना निःशुल्क है।

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद श्रमिक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही सामाजिक सुरक्षा एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि इसमें निबंधन कराने वाले श्रमिक की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। श्रमिक आयकर दाता नहीं होना चाहिए, यदि वे केवल आइटीआर फाइल करते हैं परंतु कोई टैक्स नहीं भरते हैं तो वे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए तथा असंगठित श्रमिक श्रेणियों में काम करना चाहिए।

इसमें मनरेगा वर्कर्स एनआरएलएम या एनयूएलएम के तहत एसएचजी के सदस्य, स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक, निर्माण कामगार, मिड डे मिल कामगार, घरेलू कामगार, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, कृषि कामगार, फिशरमैन और ईट भट्ठा कामगार सहित अन्य असंगठित कामगार निबंधन करा सकते हैं।

इसकी निबंधन प्रक्रिया बहुत सरल है। श्रमिक का आधार ई-केवाईसी द्वारा सत्यापन, बैंक खाता का विवरण और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है। आधार ई-केवाईसी के लिए ओटीपी, फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन की सुविधा दी गई है। इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम भी उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेलीपाड़ा सब स्टेशन पर मंडरा रही है राहुल -केतु की दशा आमा घाटा में लाइन खींचने में फॉरेस्टक्लीयरेंस बना बाधा

Posted by - May 10, 2022 0
रिपोर्ट:-मनोज कुमार धनबाद। तेलीपाड़ा सब स्टेशन पर राहु केतु की छाया पड़ गई है। जब -जब बिजली वितरण निगम लिमिटेड…

मानसून से बरारी शराफतपुर बस्ती के लोगों का बैठ जाता है मन, कहते है जिंदा नहीं होंगे दफन, ये है कारण 

Posted by - June 17, 2022 0
झरिया: जैसे ही बरसात शुरू होती है बरारी शराफतपुर के लोग बुरी तरह से दहशत में आ जाते हैं। उन्हें…

वेरिफिकेशन के नाम पर छात्रों से हो रहे भेदभाव को लेकर मार्क्सवाद छात्र फेडरेशन ने किया प्राचार्य का घेराव

Posted by - September 11, 2021 0
कतरास। मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के जिला कार्यसमिति सदस्य लालचंद मंडल के नेतृत्व में कतरास कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *