ईडी कोयला तस्करी और अवैध उत्खनन मामलों का जल्द करेगी टेक ओवर, मुख्यालय को भेजा प्रपोजल, रेड के लिए वारंट जारी करने का किया अनुरोध

101 0

मनोज शर्मा

धनबाद। बिहार में बालू के अवैध उत्खनन में करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धनबाद के 10 बालू माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर जांच शुरू कर दिया है। बालू के बाद ईडी जल्द धनबाद में हो रहे अवैध खनन और कोयला तस्करी के मामलों को टेक ओवर करेगी। ईडी सूत्रों के अनुसार विभाग स्पेशल ब्रांच, सीआईडी, विशेष शाखा और धनबाद के कई थानों में कोयला चोरी के दर्ज मामलों का अध्ययन कर रही है। सूत्रों के अनुसार इससे पहले रांची ईडी तीन बार धनबाद आकर अवैध उत्खनन और तस्करी की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कर चुकी है। कोयले की अवैध माइनिंग, बाइक व साइकिल, ट्रैक्टर, 407 वाहन और हाइवा से कोयला तस्करी की भी वीडियोग्राफी कर अपने साथ लेती गई है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही ईडी धनबाद के कोयले का काला खेल की जांच शुरू करेगी। इन सभी प्रपोजल को ईडी ने मुख्यालय को भेज धनबाद में रेड के लिए वारंट जारी करने का अनुरोध भी किया है। ग्रीन सिग्नल मिलते हीं ईडी धनबाद में दस्तक देगी।

साहेबगंज पत्थर घोटाले से बड़ा धनबाद का कोयला घोटाला

रांची ईडी फिलहाल साहेबगंज के अवैध पत्थर उत्खनन के मामलों की जांच कर रही है। रांची ईडी के कई अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। इस मामले में कई सफेदपोश बेनकाब भी हुए। कई को जेल भी जाना पड़ा। जेल जाने में कई सरकारी मुलाजिम भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो ईडी का एक बड़ा मेन पावर साहेबगंज पत्थर घोटाले में व्यस्त हैं, जैसे ही जांच पूरी होती है ईडी की टीम धनबाद के अवैध कोयला तस्करी के मामलों में सेंध लगाएगी। बताया जाता है कि धनबाद का कोयला घोटाला साहेबगंज के पत्थर घोटाला से भी बड़ा घोटाला है।

50 से अधिक बड़े कोयला तस्करों ओर कई हार्डकोक कारोबारी ईडी के जद में

सूत्रों के अनुसार ईडी के पास 50 से अधिक बड़े, मंझीले और छोटे कोयला तस्करों के अलावा कई हार्डकोक कारोबारियों की सूची मिली है। ईडी इन सूची में कुख्यात तस्करों के बारीकी से अध्ययन कर  जानकारी जूता रही है। वे कैसे संगठित तरीके से अवैध कोयला तस्करी कर रहे, काले कमाई के पैसे को (निवेश) मनी लॉन्ड्रिंग किया, इस खेल में कुछ हार्डकोक कारोबारी कोकिंग कोल ओर नन कोकिंग कोल की खरीद बिक्री की। इसके ट्रांपोर्टिंग और जीएसटी बिल कैसे जनरेट किन-किन कंपनी ने किया इन सभी की बारीकी से अध्ययन कर रही है।

धनबाद में ईडी की एंट्री से कोयला तस्करों में खलबली

सोमवार को बालू तस्करों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद से धनबाद के कोयला तस्करों के बीच खलबली मची हुई है। सूत्र की माने तो कई तस्कर अपनी मोबाइल तक बंद कर चुके हैं। कई तो धनबाद से बाहर इस लिए चले गए कि कही इसी इस प्रचंड गर्मी में शिमला वाली ठंड न ला दें। खनन विभाग से भी उनके द्वारा दर्ज एफआईआर और कई जानकारी पत्राचार कर मांगी गई है।

बीसीसीएल ने मुख्यालय को 15 मई को भेज चुकी है 100 से ज्यादा तस्करों की सूची

बीसीसीएल ने 100 अधिक कोयला तस्करों की सूची कोल मंत्रालय भारत सरकार को भेजा था। 15 मई को बीसीसीएल मुख्यालय और हेडक्वार्टर पर हुई  एडीजी सीआईएसएफ पीयूष आनंद की हाई लेवल बैठक हुई थी। बैठक में धनबाद डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में भी कोयला तस्करों पर कठोर कार्रवाई और एफआईआर करने का निर्देश दिया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

परंपरागत के साथ गैर परंपरागत कोमोडिटी के परिवहन के लिए मंडल रेल प्रबंधक की अधिकारियों से वार्ता 

Posted by - September 2, 2021 0
धनबाद : भारतीय रेलवे ने माल परिवहन के क्षेत्र में नई पहल करते हुए परंपरागत कमोडिटी के साथ-साथ गैरपरंपरागत कोमोडिटी…

भीषण सड़क दुर्घटना- टुंडी गोविंदपुर रोड में कार ने ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत, दो घायल

Posted by - March 1, 2022 0
धनबाद : टुंडी थानांतर्गत टुंडी गोविन्दपुर लौधारिया के पास मंगलवार की अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौके…

पत्थर से पीटकर युवक की हरिमंदिर परिसर में हत्या, शक की सुई दोस्तों पर, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - January 10, 2022 0
बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइड स्थित पुनर्वास क्षेत्र के एक हरिमंदिर परिसर से पुलिस ने…

73 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह मे जिला समाज कल्याण विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

Posted by - January 27, 2022 0
धनबाद : गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में जिला अग्रणी बैंक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जेएसएलपीएस,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *