नए कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे CM केजरीवाल, लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर बोले- प्लीज, 5 मिनट बात सुन लो

126 0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार (8 जून) को पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के नए कैंपस का उद्घाटन किया। वहीं, इस दौरान यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के बाहर बीजेपी समर्थकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी के बीच सीएम केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों से हाथ जोड़कर उनकी बात सुनने का अनुरोध किया।

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के नए परिसर में बीजेपी और आप समर्थकों की नारेबाजी और विवाद के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं हाथ जोड़कर आपसे 5 मिनट के लिए मेरी बात सुनने का अनुरोध करता हूं।”

सीएम और एलजी ने साथ मिलकर काटा फीता
वहीं, यूनिवर्सिटी के उद्घाटन से पहले एलजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी की खबरें सामने आई थीं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कहा जा रहा था कि नए कैंपस के उद्घाटन के लिए दोनों नेताओं ने अलग-अलग टाइमिंग दे दी है लेकिन अब मामला सुलझ गया है। जिसके बाद गुरुवार को दोनों नेताओं ने मिलकर फीता काटा।

पहले दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे, तो वहीं राजनिवास ने एक बयान जारी कर कहा था कि इसके उद्घाटन के लिए एलजी वीके सक्सेना से समय मांगा गया था और एलजी ही कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस के बाहर सीएम केजरीवाल को काले झंडे दिखाकर और मोदी-मोदी के नारे लगाकर विरोध जताया।

सीएम केजरीवाल बोले रोजगारपरक शिक्षा देनी होगी
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के अवसर पर सीएम केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए ईस्ट कैंपस को देश का बेस्ट कैंपस बताया। उन्होंने कहा कि इसमें करीब ढाई हजार बच्चे शिक्षा लेंगे। सीएम ने कहा कि हमें लोगों को ऐसी शिक्षा देनी होगी जो रोजगार दे। इस कैंपस में इनोवेशन, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई होगी, मुझे यकीन है यहां से निकलने वाले हर युवा को नौकरी मिलेगी। वहीं, एलजी सक्सेना ने आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि 2014 में तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी नींव रखी थी।

388 करोड़ की लागत से बना है इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का नया कैंपस
बुधवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि 388 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बने आईपी के पूर्वी कैंपस में 2400 विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। कैंपस में 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मिजोरम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर रही 5.6 तीव्रता

Posted by - January 21, 2022 0
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार दोपहर चम्फाई (Champhai) में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप…

बिहार में चार साल के बच्चे को कोबरा ने डसा वहीं तड़प-तड़प कर मर गया सांप, बच्चा खिलखिला रहा

Posted by - June 23, 2022 0
बिहार के गोपालगंज में एक हैरतअंगैज मामला सामने आया है. यहां चार साल के एक बच्चे को कोबरा सांप ने…

कर्नाटक कांग्रेस नेता का विवादित बयान, हिन्दू का मतलब जानकर आपको शर्म आ जाएगी

Posted by - November 7, 2022 0
कर्नाटक कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने हिन्दू शब्द को लेकर एक विवादित बयान दिया…

हिजाब पर फैसला सुनाने वाले जज को धमकी, आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, FIR रद्द करने की मांग’,

Posted by - April 13, 2022 0
कर्नाटक हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी देने के आरोप के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोवई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *